Ads (728x90)

*प्रतापगढ़ ॥ नगरपालिका क्षेत्र में इन दिनों सत्ता पक्ष के विधायकों और सांसदों की तरह कराये गए कार्यों का शिलापट्ट लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है॥ वजह सूबे में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना का डर है॥ चुनाव को देखते हुए सालों से हाथ पर हाथ रखकर बैठे नेताओं के मन मस्तिष्क में पत्थर लगाने का जैसे भूत सवार हो गया हो।
*नगरपालिका के पल्टन बाजार वार्ड में इंटरलाकिंग सीमेंट ईट से पंचमुखी मंदिर चौराहा से सब्जी मण्डी जाने वाली सड़क "जो पहले डामर रोड़ थी," को चार माह पहले सदन चक्की सुमित्रापुरी के पहले तक बनाया गया॥ उसी रोड़ के लोकार्पण के लिये नगरपालिका ने कल शाम सड़क के किनारे शिलापट्ट का निर्माण कराया था॥ रात्रि में ही उस शिलापट्ट को किसी ने उखाड़कर सड़क पर टुकडों में विभाजित कर दिया॥ सुबह हुई तो मुहल्ले के लोगों ने देखा तो आपस में तरह-तरह की चर्चा करने लगे॥*

*अभी माह भर पहले पंचमुखी मंदिर पर देश के पी एम श्री नरेंद्र मोदी जी की लगी होर्डिंग्स में भी अराजकतत्वों ने आग लगा दी थी॥ यही नहीं बगल में एक धार्मिक झंडा व 5 दुकानों पर लगाये गए दुकान के नाम की होर्डिंग्स को भी आग के हवाले कर अराजकता फैलाने की कोशिश अराजकतत्वों द्वारा की गई थी॥ दुकानदारों ने हिम्मत करके तहरीर दी जिस पर कोतवाली नगर की पुलिस मुकदमा लिखकर अपने दायित्वों की इतिश्री कर ली।
*अराजकता फैलाने वाले के इरादे इससे और मजबूत हुए और उसी का परिणाम रहा कि बीती रात नगरपालिका के द्वारा लगवाया गया शिलापट्ट भी अराजकतत्वों की भेंट चढ़ गया॥ नपा अध्यक्ष श्री हरि प्रताप सिंह के नाम का उक्त शिलापट्ट बनाया गया था॥ इससे पहले भी लोहिया पार्क के पास लगे हाईमास्ट के शिलापट्ट को भी लोकार्पण हो जाने के बाद रात्रि में किसी वाहन ने टक्कर मारकर लगे शिलापट्ट को तोड़ दिया था॥ उस शिलापट्ट के टूटने पर भी नगर पालिका ने कोई कार्यवाही नहीं की।
*चूँकि उस शिलापट्ट का लोकार्पण हो चुका था,जबकि बीती रात्रि तोड़े गए शिलापट्ट का लोकार्पण नहीं हो सका था॥ कल शाम शिलापट्ट बनकर तैयार हुआ और आज नपा अध्यक्ष श्री हरि प्रताप सिंह, पी.एम. मोदी की आयोजित लखनऊ की रैली में व्यस्त होंगे,जिससे आज के बाद इस शिलापट्ट का लोकार्पण होता,परंतु अराजक तत्वों ने शिलापट्ट को ही निशाना बना डाला॥ इस शिलापट्ट के टूटने की हानि सिर्फ सड़क बनाने वाले ठेकदार की हुई,क्योंकि इसका पैसा न तो नगरपालिका देती है और न ही नगरपालिका अध्यक्ष॥ ऐसे में सारा सिरदर्द ठेकेदार का है॥ देखना है कि ठेकेदार इस शिलापट्ट के तोड़े जाने के विरुद्ध कानूनी कारवाई करता है या मन मसोसकर संतोष करते हुए दूसरा शिलापट्ट तैयार कराकर प्रकरण को समाप्त करने में ही अपनी भलाई समझता है।
*बात शिलापट्ट के तोड़े जाने तक की नहीं है॥ बात पंचमुखी मंदिर चौराहा पर लगातार अराजकतत्वों के द्वारा अराजकता फैलाने को लेकर है॥ पुलिस जिस तरह हर मामले को हल्के में लेती है, ठीक उसी तरह पंचमुखी मंदिर चौराहा पर बढ़ रही अराजकता को ले रही है॥ उसी का परिणाम है कि अराजकतत्वों द्वारा लगातार कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है॥ अराजकतत्व निश्चिंत हैं कि पुलिस उन्हें कुछ नहीं करेगी॥ जब बड़ी घटना होगी तभी पुलिस सक्रियता दिखायेगी...!!!*

*सही बात यही है कि अपराधी जब बड़ी घटना को अंजाम देता है तभी पुलिस की कुम्भकरनी नींद खुलती है॥ पंचमुखी चौराहा इन दिनों अपराधियों की शरणस्थली के रूप में अपना स्थान बनाती जा रही है॥ पंचमुखी मंदिर परिसर से एक रास्ता अंदर ही अंदर देवकली तक चला जाता है, जहाँ से कटरा रोड़ और जोगापुर इलाहाबाद- फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आसानी से पहुँचा जा सकता है॥ अपराधी इस छुपे रास्ते का फायदा अपराध करने के बाद उठाते हैं॥ प्रशासन को चाहिये कि ऐसे छुपे हुए रास्ते पर विशेष निगरानी करें और इन प्रमुख चौराहों पर सी सी टी वी कैमरे की व्यवस्था करें॥ तभी अपराध पर अंकुश लग सकेगा।

Post a Comment

Blogger