Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। पुलिस की निष्क्रियता के परिणामस्वरूप भिवंडी शहर में लुटमार व चीटिंग की घटनाओं में दिनोदिन होरही बढोतरी। इसी क्रम में हनुमाननगर - कामतघर स्थित एक फर्जी बँक अधिकारी ने लड़की को फंसाकर घर से ७० हजार नकद रकम सहित ३५ हजार कीमत का सोने का आभूषण इस प्रकार कुल १ लाख ५ हजार रुपये कीमत की चोरी करने फरार होने की घटना रविवार को घटित होने का मामला प्रकाश में आया है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बतादे कि प्रमोद रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा उक्त स्थान पर सपरिवार रहते हैं .इनकी छोटी लडकी पूनम ( ११ ) जो घर में अकेली थी उसी समय अज्ञात व्यक्ति घर में प्रवेश किया और कहा कि मैं बँक का अधिकारी हूं तुम्हारे घर के सदस्यों का आधार कार्ड ,पॅनकार्ड की जांच करना है इस प्रकार से झांसा देकर पूनम के पास से कबाट की चाभी लेकर कबाट की तिजोरी से कान का झुमका ,मंगलसूत्र ,अंगूठी इस प्रकार ३५ हजार रुपये कीमत के सोने का आभूषण व नकद ७० हजार रुपये इस प्रकार कुल १ लाख ५ हजार का माल लेकर फर्जी बँक अधिकारी चंपत हो गया . इस चोरी प्रकरण के विरुद्ध शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है जिसकी विस्तृत जांच पोउनि.रविंद्र पाटिल कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger