भिवंडी ( एम हुसेन) शांतीनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अवैध बांधकाम की भरमार है वहीं नागांव रोड स्थित शुरू अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग के पांचवें महले से नीचे गिर गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार .मोतीलाल हरिकिरण प्रजापती ( 50 निवासी . गायत्रीनगर ) को बिल्डर ने पाचवा महले पर अनधिकृत स्लैब की सेंट्रिंग ठोंकने के लिए लगाया था जिसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी .काम शुरू करते समय नेट जाली अथवा हेल्मेट उपलब्ध नहीं किया गया था। काम करते हुए संतुलन बिगडा और मोतीलाल प्रजापति नीचे गिरा जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई . इस दुर्घटना के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है .दोषी बिल्डर के विरुद्ध फौजदारी जैसी कार्रवाई की जाने की मांग मजदूर संघटना इंटक भिवंडी जिलाध्यक्ष तुफेल फारुकी ने की है।
Post a Comment
Blogger Facebook