Ads (728x90)

प्रतापगढ । जिले मे गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयो, कार्यालयों समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन कर आजादी की खुशियां मनाई गई। स्कूलों में बच्चो द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की गई ।उक्त अवसर पर जिला कारागार मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय ने ध्वजा रोहण करने के उपरान्त गणतन्त्र दिवस के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि ने भारत को एक आजाद देश बनाने के लिये इन लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ़ लगातार लड़ाई की। अपने देश के लिये हम इनके समर्पण को कभी नहीं भूल सकते हैं।इस मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिनमे जेल मे समय समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अाधा दर्जन विभूतियो को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालो मे प्रमुख रुप से एलायंस क्लब के डिस्टिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य, प्रमुख व्यसायी व समाजसेवी अशोक कुमार अग्रवाल, कवि चन्द्रेश बहादुर सिह "धुव्र ", समाजसेविका नीतू राजेश अग्रवाल, पत्रकार रमेश त्रिपाठी को जेल अधीक्षक दिलीप पाण्डेय द्बारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मौजूद लोगो ने भी अपने - अपने विचार व्यक्त किए ।

Post a Comment

Blogger