Ads (728x90)

रक्तदान शिविर में 90 लोगों ने किया रक्तदान ||


भिवंडी ( एम हुसेन )अधिकांश रूप से जन्मदिन के अवसर पर राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि जहां धूमधाम और भव्य समारोह का आयोजन कर अपना जन्मदिन मनाते हैं, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक व गटनेता निलेश चौधरी ने बीमार पावरलूम मज़दूर के बच्चे के ऑपरेशन का पूरा खर्च उठाकर साथ ही परिवार को पचास हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता देकर अपना जन्मदिन मनाने की एक मिसाल समाज में पेश की है | इस अवसर पर भिवंडी के अंजूरफाटा स्थित युवाशक्ति मंडल द्वारा भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी के जन्मदिन के अवसार पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक महेश चौघुले ने किया | इस रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य 90 लोगों ने रक्तदान किया | इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद कपिल पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम अग्रवाल, नगरसेवक सुमित पाटिल, एडवोकेट . हर्षल पाटिल, शिक्षण मंडल सभापति नगरसेविका अश्मिता राजेश चौधरी, नगरसेवक हनुमान चौधरी, पूर्व नगरसेवक साईंनाथ पवार, युवा अध्यक्ष एडवोकेट वैभव भोईर,विशाल पाठारे, दिलीप सिंह, धीरू भाई, सुनंदा टावरे सहित आदि मान्यवर उपस्थित थे | इसी कार्यक्रम में नगरसेवक निलेश चौधरी ने घोषणा किया है कि तडाली निवासी पांच बेटियों के मज़दूर बाप के इकलौते बेटे मनीष कुमार रामलखा चौपाल को पैदायसी मल द्वार की जटिल समस्या का रोग था | इस गरीब बाप के इकलौते बेटे के ऑपरेशन का खर्च वहन कर नगरसेवक चौधरी ने मानवीय उपकार का काम किया है | कार्यक्रम के दौरान गटनेता निलेश चौधरी व भाजपा नगरसेवक हनुमान चौधरी ने 11-11 हज़ार रूपए की धनराशि का चेक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कपिल पाटिल के हाथों प्रदान कर परिवार की आर्थिक सहायता की | एक परप्रांतीय गरीब मजदूर परिवार की सहायता करने पर समाज में नगरसेवक व गटनेता निलेश चौधरी की सभी ने प्रशंसा हो रही है |

Post a Comment

Blogger