Ads (728x90)

प्रतापगढ-- जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा अधिवक्ताओ का किये जा रहे उत्पीड़न व् लगाये गए फर्जी गैंगेस्टर गुंडा एक्ट व् बिधान सभा चुनाव में प्रभावशाली नेताओ को जिताने के लिए की जा रही दण्डात्मक कार्यवाही के विरोध में राव बीरेन्द्र सिंह अध्यक्क्ष संयुक्त अधिवक्ता संघ के नेतृत्क्त में अधिवक्तावो ने जिलाधिकारी ड्राक्टर आदर्श सिंह को हटाने के लिए दूसरे दिन भी कुँवर तेज भान सिंह पार्क तहसील परिसर लालगंज में धरना दिया प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी की अध्यक्क्ष राव बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान जिलाधिकारी महोदय अधिवक्ताओं की आवाज दबाकर लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है जो किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जायेगी l जब तक जिलाधिकारी का स्थान्तरण नही हो जाता आंदोलन जारी रहेगा l

Post a Comment

Blogger