Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत शहर के प्रसिद्ध दीवानशाह दर्गाह देवस्थान के प्रवेशद्वार पर रखी हुई दानपेटी को चोरों द्वारा तोडकर पेटी में जमा ५० हजार रुपया नकद चोरी कर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.इस चोरी के विरुद्ध दर्गाह के मुख्य ट्रस्टी असदअली पीरजादे द्वारा सीसीटीवी फुटेज सहित इफ्तेखार अहमद ,अबुल हसनान उर्फ बबलू व एक अज्ञात के विरुद्ध शिकायत करने के बावजूद भी भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वपुनि मनोहर पवार मामला दर्ज करने को तैयार नहीं हुए अंतत ट्रस्टियों को भिवंडी पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल से भेंटवार्ता कर उक्त चोरी प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षो से होने वाली यह तीसरी चोरी है परंतु पुलिस की निष्क्रिय भूमिका के परिणामस्वरूप आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जासका है जिससे चोरों का मनोबल बढते जा रहा है । पुलिस उपायुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया और वपुनि को चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस उपायुक्त के आदेश के बाद भोईवाडा पुलिस ने चोरी प्रकरण में उक्त तीनों चोरों के विरुद्ध दिनांक 5,1,017 को भादवि 379,34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है परंतु आज तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में असमर्थ हैं। जिसकी विस्तृत जांच पुउनि.जी. बी. गणेशकर कर रहे हैं। वहीं सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवानशाह दर्गाह के प्रांगण में शाबान बाबा धडल्ले से गांजा विक्री करता है तथा मटके का नंबर लिखा जाता है, यही शाबान बाबा भंडारी कंपाउंड क्षेत्र स्थित मटका जुगार चलाता है। इसी प्रकार नालापार क्षेत्र स्थित अलफलाह मेडिकल स्टोर के पास रमेश नामक व्यक्ति वीडियो पार्लर के साथ मटका जुगार चलारहा है, इसी प्रकार 15 दिन पहले इमरान होटल के पास नालापार से तैयार कपडा 40 ताखा चोरी हुआ है इसी प्रकार अन्य घटनाएं घटी है और घटित हो रही है परंतु भोईवाडा पुलिस कुंभकरणी नींद से जागने को तैयार नहीं जिसकारण क्षेत्र वासी भय के वातावरण में जीने पर मजबूर हैं और आपराधिक तत्वों के लोग आजाद घूम रहे हैं जिसकारण पुलिस के प्रति क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

Blogger