Ads (728x90)

पुलिस की निष्क्रियता पर महिलाओं ने उठाये सवाल, पीड़ितों ने की न्याय की मांग |

भिवंडी ( एम हुसेन) सड़क पर युवकों द्वारा आडी टेढ़ी मोटरसाइकल चलाने वाले युवकों को महिला द्वारा मना करने पर नाराज़ युवक गुंडों की टोली ने महिलाओं तथा रिक्शा चालक की भिवंडी के वंजारपट्टी नाका स्थिर जमकर पिटाई की और दो महिलाओं के गले से सोने की चैन छीन कर गुंडे फरार हो गए | पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि निजामपुर पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने में टाल मटोल की भूमिका अपना कर उनको परेशान किया | पुलिस की भूमिका को लेकर पीड़ित महिलाओं ने अनेक प्रकार के सवाल खड़े किये है | पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार तथा सड़क पर सरेआम पिटाई की घटना पर गहरी शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए गुंडों की टोली को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की |

उक्त घटना इस प्रकार हुई कि उल्हासनगर - 3 के रहने वाले रिक्शा चालक पुरूषोत्तम मधुकर गावंड अपने रिश्तेदार को साथ लेकर रिक्शे में पालघर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां मय्यत में जाकर वापस आ रहे थे | इसी दर्मयान भिवंडी वाडा मार्ग स्थित दुगाड़फाटा के पास चार युवक मोटरसाइकल सवार सड़क पर आड़ी टेढ़ी मोटरसाइकल चला कर धींगा मस्ती कर रहे थे | जिससे रिक्शा चालक को वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी | रिक्शे की दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए रिक्शे में बैठी महिला गुलाब मधुकर गावंड ने युवकों को डांटकर ऐसा करने से मना किया | इसी बात को लेकर महिला तथा युवकों में कहासुनी हो गयी | चार मोटरसाइकल सवारों ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि तुम उल्सहानगर कैसे जाती हो, मैं तुम्हे देखता हूँ | ऐसा कहकर युवकों की टोली ने महिला का पीछा किया और भिवंडी के वंजारपट्टी नाका उड़ानपुल के पास ऑटोरिक्शा रोककर गुंडों की टोली ने रिक्शा चालक पुरषोत्तम गावंड, दीपाली पाटिल, गुलाब गावंड, मंजुला पाटिल, जयश्री ससाणे व कविता भोईर को नीचे उतारकर लात घूसों से जमकर पिटाई की | पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पिटाई करने वाले गुंडों ने पुरुषोत्तम व दीपाली के गले से सोने की चैन खींच कर फरार हो गये | पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि जब उनकी पिटाई हो रही थी उस समय आसपास में खड़े लोग तमाशा देख रहे थे | शिकायत कर्ताओं का आरोप है कि उनके साथ मार पीट करने वाले युवक मुस्लिम समाज से थे | पीड़ित महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को काफी जद्दोजहद के बाद निजामपुर पुलिस ने अज्ञात युवक गुंडों के विरुद्ध मामला दर्ज किया | मामले की जाँच पुलिस उपनि डी.डी. घोगरे कर रहे हैं |

Post a Comment

Blogger