भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर मे परंपरागत यंत्रमाग व्यवसाय के आधुनिकीकरण व अपग्रेड करने के लिए केंद्र शासन कटिबद्ध है इसके लिए जो कुछ भी करने की आवश्यकता पडेगी है उसके लिए वस्त्रोदयोग मंत्रालय द्वारा गंभीरतापूर्वक रूप से काम जारी है इस प्रकार का प्रतिपादन केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री स्मृती ईरानी ने भिवंडी स्थित यंत्रमाग धारकों की सभा को संबोधित करते हुए कहा . पूर्व तीन वर्षों से भिवंडी, मालेगाव , इचलकरंजी, धुलिया, कोयंबटूर आदि क्षेत्रों में यंत्रमाग व्यवसाय आर्थिक संकट में है। और आधुनिक यंत्रमाग पर निर्मित कपडा स्पर्धा पारंपारिक यंत्रमाग पर तैयार कपडा स्पर्धा के लायक नहीं है जिसे सिंथेटिक , कॉटन व टेक्सराईज इन सभी वस्त्र उत्पादक व्यवसायियों को एकत्रित करके तत्काल रूप से नये वस्त्रोद्योग नीति तैयार करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराया।
इसी के साथ यंत्रमाग अपग्रेडेशन पॉलिसी के माध्यम से यंत्रमाग व्यवसाय मुद्रा कर्ज योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। , नोटबंदी के कारण आज यंत्रमाग मजदूरों के बँक में खाते नहीं होने के कारण परेशान मजदूरों
को जल्द ही शासकीय शिविर आयोजित कर के इसके माध्यम से बँक खाते खोल कर दिये जाने के लिए सभी बँको के मुख्य कार्यकारी, अधिकारियों को विशेष सूचना दी जायेगी व इसके लिए तत्काल प्रभाव से उपविभागीय अधिकारी शहर के सभी बँक व्यवस्थापको को सोमवार को सभा लेकर एक भी मजदूर बँक में खाते से वंचित नहीं रहेगे।
उक्त कार्यक्रम में भिवंडी सांसद कपिल पाटिल, केंद्रीय वस्त्रोद्योग आयुक्त कविता गुप्ता , केंद्रीय वस्त्रोद्योग सह सचिव मधुकुमार रेड्डी ,अतिरिक्त आयुक्त एस बालराजु , पीडिसील अध्यक्ष पुरषोत्तम वंगा ,भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी , भाजपा ठाणे जिलाध्यक्षा दयानंद चोरघे सहित भरत जैन, हबीबुर्रहमान अंसारी, शरद राम शेजपाल, रतीलाल सूमरिया, हनीफ बाबा, यूसुफ हसन मोमिन आदि भारी संख्या में यंत्रमाग व्यावसायिक उपस्थित थे। सभा पूर्व केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री स्मृती ईरानी मुरलीधर कंपाउंड स्थित शरद राम शेजपाल, शांति नगर स्थित मन्नान सिद्दीकी, पद्मानगर स्थित पुरूषोत्तम वनगा के यंत्रमाग कारखाने में जाकर कारखाने को देखा व मजदूरों से भी भेंट वार्ता कर जानकारी हासिल की।
Post a Comment
Blogger Facebook