Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत भंडारी कंपाउंड स्थित भंडारी चौक, नेशनल होटल के सामने खडे होकर तीन मित्र गप्पशप में व्यस्त थे उसी समय तेजगति से आने वाले बोलेरो टेंपो ने इन्हे ठोकर मार दिया इस सडक दुर्घटना में तीनों मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .व्यंकटेश वंगारे ( ४१ निवासी पद्मानगर ) ,राहुल कालगे ,सियाराम गुप्ता इस प्रकार तीनों मित्रों के नाम है ।टेंपो चालक विकास दलजित यादव ( २३ निवासी शिवाजीनगर ,अंजूरफाटा ) को भोईवाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .

Post a Comment

Blogger