Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन) आज के महासभा में कल्याण रोड का रास्ता चौड़ीकरण, नझराना कंपाउंड के सामने निर्मित स्व सविता जगताप भाजी मार्केट तथा भूमिगत गटर योजना के कारण खोदे गये रोड से निर्माण होने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए भिवंडी मनपा मुख्यालय के सभागृह में महासभा आयोजित की गई थी।महासभा में मनपा आयुक्त डॉ योगेश म्हसे, महापौर तुषार चौधरी, उपमहापौर अहमद हुसेन सिद्दीकी, स्थायी समिति सभापति इमरान खान तथा उपायुक्त सहित संबंधित अधिकारी व नगरसेवक उपस्थित थे।परंतु महासभा में कल्याण रोड के रोड चौड़ीकरण का अधिकांश नगरसेवकों ने विरोध किया तथा स्व सविता जगताप भाजी मार्केट शुरू करने का कोणार्क विकास आघाड़ी गटनेता विलास पाटिल ने विरोध किया वहीं धीमी गति से निर्माणाधीन भूमिगत गटर जिस कारण खोदे गए रोड से नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाने की मांग की गई जिसपर मनपा आयुक्त व महापौर ने समाधान के लिए आश्वासन दिया परंतु रोड चौड़ीकरण व भाजी मार्केट का नगरसेवकों ने विरोध किया जिसकारण यह दोनों विषय आगामी माह में होने वाली महासभा तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। महासभा स्थगित होने के बाद दोपहर के समय महापौर ने भोजन के लिए सभा स्थगित किया और महापौर वआयुक्त सभागृह से जैसे ही बाहर निकले कि तुरंत सभागृह में जहां शहर के विकास के लिए चर्चा करने के लिए पवित्र रखना आवश्यक है परंतु वहीं अधिकांश नगरसेवक , नगरसेविका सभी इसी सभागृह में असंख्य सदस्य कबाब बिर्यानी पर टूट पडे इस दृश्य को देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए .
उक्त प्रकार के दृश्य पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कॉ विजय कांबले तथा मजदूर नेता संतोष चौहान ने कहा कि भिवंडी शहर के नागरिकों को न्याय देने के लिए जनता द्वारा चुनकर भेजे गए नगरसेवक , नगरसेविका जो सभागृह में शहर के विकास पर चर्चा करते हुए कभी दिखाई नहीं देते परंतु भोजन करने के लिए टूट पडते हैं यह शीघ्र रूप से शहर के नागरिकों व सभागृह का अपमान है। जिन्हें जनता आने वाले समय में जरूर सबक सिखायेगी।

Post a Comment

Blogger