Ads (728x90)

भायंदर। (राधेश्याम सिंह ) मीरा-भायंदर महानगर पालिका कर वसूली के खजाने से साढे पांच लाख रूपये चोरी हो गये थे । इस मामले में मनपा आयुक्त नरेश गीते द्वारा भायंदर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत करने के बाद  खलबली मच गई। चोरी की घटना के छह दिन बाद पैसे मिलने की बात कही जा रही है। सवाल यह उठता है कि मनपा की तिजोरी से रुपए चोरी होते हैं, पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की जाती हैं, रुपए मिल भी जाते हैं, मगर चोरों का पता नही चलता है। इस प्रकरण में प्रशासन द्वारा कर्मचारी को बचाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मीरा-भायंदर महानगर पालिका की तिजोरी से रुपए चोरी हो गया था । जिसकी शिकायत भायंदर पुलिस स्टेसन में दर्ज  भी कराई गई । पैसा भी मिल गया ।लेकिन पैसा चुराने वाला चोर का पता नही चल पाया है । विश्वस्त सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर वसूली के चोरी हुए, रुपए संबंधित विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों ने आपस में मिलकर इकट्ठा करके जमा किए हैं। जिसको प्रशासन द्वारा रुपए मिलने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि ५०० व हजार के नोट बंद होने के बाद महानगर पालिका के शासन के निर्णय के बाद प्रभाग कार्यालय सहित मुख्यकार्यालय के नागरीक सुबिधा केन्द्र में पानी टेक्स, हाउस टेक्स वसूली सुरु की थी। १५ दिन के अंदर महानगर पालिका ने ७करोड रुपए वसूला है। प्रभाग कार्यालय छह में भी इसी के तहत वसूली चल रही थी। २४ नवंबर को शाम को करवसूली निरीक्षक अनिकेत देशमुख ने पांच लाख ५५ हजार ५९४ रुपए चलन के साथ जमा किया। उसके बाद महेश पाटील ने १३ लाख ३५ हजार ७७० व अतुल लाड ने १५ लाख ५९ हजार ११० रुपए जमा किए। नाताल रिबेलो गजानन भोसले ने मनपा मुख्यालय लेखा विभाग कर्मचारी अहिरराव व सिपाही शिवडे के पास दिया। रुपयों की गिनती करने के बाद इसमे से पांच लाख ५५ हजार ५९४ रुपए कम थे। इसकी शिकायत मनपा आयुक्त नरेश गीते के पास पहुचा। मामले की जानकारी लेने के बाद मनपा आयुक्त गीते ने इस पर चोरी का केस दर्ज करने के लिए आदेश दिया। इस आदेश के बाद क्षेत्रीय करवसूली निरीक्षक नाताल ने भायंदर पुलिस स्टेशन में चोरी की लिखित शिकायत दी। लगभग छह दिनो के बाद मनपा प्रशासन द्वारा नोटीस जारी किया गया कि चोरी किए गए रुपए मिल गए। सवाल यह उठता है कि पैसे तो मिल गए . मगर इसको चुराने वाला कर्मचारी कौन था।  इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । कही न कही से इस मामले में मनपा अधिकारी मामले को दबाने की कोसीस कर रहे है ।

Post a Comment

Blogger