Ads (728x90)

नागपूर : महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन हर साल नागपूर में किया जाता है। इसी अवसर पर सुचना और जनसंपर्क महासंचालनालय की ओर से प्रकाशित होनेवाले ‘लोकराज्य’ इस मराठी और ‘महाराष्ट्र अहेड’ इस अंग्रेजी   मासिक का दिसम्बर  2016  का अंक ‘नागपूर अधिवेशन विशेषांक’  तैयार  किया गया। इस विशेषांक का प्रकाशन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों आज नागपुर
विधानभवन के विधानपरिषद सभागृह में किया गया। इस अंक में नागपूर के शीतकालीन अधिवेशन का इतिहास और परंपरां की जानकारी दी गई है। इसलिए यह अंक पढ़ने  के लिए बेहतर है औऱ अंक संग्रह योग्य  है। इस  राष्ट्रकुल संसदीय मंडल के संसदीय अभ्यासवर्ग का उद्घाटन समारोह में हुए इस प्रकाशन समारोह में विधान परिषद के सभापती रामराजे नाईक-निंबाळकर,विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे,, विधान परिषद के उपसभापती माणिकराव ठाकरे, शिक्षण और संसदीय कार्य मंत्री विनोद तावडे, विधायक ॲड.आशिष शेलार, विधानमंडल के प्रधान सचिव डॉ. अनंत कळसे, सुचना और जनसंपर्कमहासंचालनालय के सचिव तथा महासंचालक ब्रिजेश सिंह,
लोकराज्य’के संपादक मंडल के सदस्य तथा संचालक (सुचना) (वृत्त)देवेंद्र भुजबळ, संचालक (माध्यमसमन्वय) शिवाजी मानकर, नागपूर विभाग केसंचालक (सुचना) राधाकृष्ण मुळी और विधान मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger