Ads (728x90)

भिवंडी (एम हुसेन)  भिवंडी तालुका  के कवाड ग्रामपंचायत  ग्स्थि जिला परिषद स्कूल प्रांगण में भिवंडी तालुका पुलिस एवं गणेशपुरी पुलिस स्टेशन    के संयुक्त तत्वाधान में ठाणे जिला ( ग्रामीण ) को दारू मुक्त करने के लिये परिवर्तन सभा आयोजित की गई  । गौरतलब है कि  २०१६ में गावटी( केमिकल युक्त) दारू पीने के बाद सैकडों लोगों को अपनी जान गवांनी पडी थी । जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पुलिस प्रशासन को गावटी दारू बनाने व बेचने वालों पर सख्त कार्यवाई करने का आदेश दिया था । जिसके बाद  ठाणे पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ठाणे जिला( ग्रामीण) को दारू मुक्त कराने का अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत भिवंडी तालुका पुलिस को बडी सफलता मिली है ,तालुका पुलिस ठाणे के अन्तर्गत आने वाले कई गांव दारू बनाने व बेचने से मुक्त हो गये । इस परिवर्तन सभा के मुख्य अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक ( आई जी )कोकण विभाग प्रशांत बुरडे ने दारू बनाना व बेचना छोडने वाले व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हें सम्मानित किया ।  उन्होंने ने अपने वक्तव्य में कहा कि गावटी दारू पीने वाले लोग अपना तथा अपने परिवार का भविष्य बर्बाद कर देते हैं ,अक्सर पीने वाले पारिवारिक कलह के चलते  नशे में क्रूर होकर हत्या करने से भी नही चूकते जिसके अनेक उदाहरण है । इस सभा के आयोजक तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ  पुलिस निरीक्षक धनाजी क्षीरसागर ने प्रस्तावना पढकर सुनाया । परिवर्तन सभा में मुख्य अतिथि कोकण विभाग आई जी प्रशांत बुरडे ,ठाणे ( ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक डा. महेश पाटिल ,उपविभागीय पुलिस अधीक्षक गणेशपुरी भास्कर राव पिंगड ,आर पी आई ( सेकुलर) ठाणे जिलाध्यक्ष एडवोकेट किरन चेन्ने , श्रमजीवी संगठना महिला पदाधिकारी संगीता भोंमटे ,श्रमजीवी संगठना महासचिव बालाराम भोइर आदि मान्यवर उपस्थित थे । कार्यक्रम में पुलिस पाटिल ,सरपंच ,ग्राम पंचायत सदस्य ,महिला बचत गटों की हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे ।
 उक्त परिवर्तन सभा को सफल बनाने में  तालुका पुलिस स्टेशन  के वपुनि  धनाजी क्षीरसागर एवं गणेशपुरी पुलिस स्टेशन  के वपुनि कुंदन जाधव एवं दोनों पुलिस स्टेशन  के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है । वहीं कार्यक्रम का संचालन भिवंडी पंचायत समिति की मुख्य वैद्यकीय अधिकारी  तरुलता धानके ने किया ।

Post a Comment

Blogger