भायंदर। (राधेश्याम सिंह )मीरा-भायंदर महानगर पालिका के भारतरत्न डा. भीमसेन जोशी अस्पताल को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पास हस्तांतरित करने का आदेश नगर विकास विभाग ने निकाला है। इस आदेश से नागरिको को अच्छी सुबिधा मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है। इस 200 बेड वाले अस्पताल में वसई विरार ,पालघर ,बोईसर, डहाणू तक के जरुरत मंद मरीजो का आसानी से इलाज हो सकेगा।राज्य सरकार ने इस अस्पताल के लिए २५ करोड रुपए सुरक्षित किया है। अस्पताल की जगह, इमारत व सभी सामाग्री मनपा राज्य सरकार को मुफ्त में देगी। लगभग छह महिने के अंदर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक पिछले काफी समय से इस अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने की मांग कर रहे थे, जिसको सफलता मिल गई। इसके अलावा भाजपा विधायाक नरेन्द्र मेहता ने भी इसकी मांग की थी। इस अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी राज्य सरकार के अधीन काम करेगें। इसके लिए त्रिसदस्यी समिति की स्थापना की गई है। इस समिति में मनपा आयुक्त, उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक शामिल है।
गौरतलब है कि इस अस्पताल के लिए जमिन खरिदने के लिए दो करोड ८२ लाख, रूपये लगा था ।इमारत का निर्माण करने के लिए २० करोड ९८ लाख ७० हजार की लागत लगी है ।जबकि फर्निचर करने के लिए ५० लाख ५६ हजार, रूपये लगा है ।वातानूकिलीत यंत्रणा के लिए २७ लाख ७२ हजार, लगा है ।लिफ्ट के लिए ५६ लाख ३७ हजार व अन्य खर्चे के लिए ५६ लाख ८० हजार रुपर सब मिला कर २८ करोड ७७ लाख३१ हजार रुपए महानगर पालिका ने खर्च किया है। इस अस्पताल में ३५ अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी, परिचारिका, लिपिक व टेक्निशियन मिलाकर ४२ लोग मनपा के हैं। इसके अलावा २८ लोग मानधन और २८ लोग मानद तत्वा पर काम कर रहे हैं।वही नागरिको को उम्मीद है कि इस अस्पताल को राज्य सरकार द्वारा चलाया जायेगा तो गरीब व जरुरत मंद लोगो को बहुत ही अच्छी तरह से नागरिको को इलाज हो सकेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook