Ads (728x90)

भिवंडी ( एम हुसेन ) पढाई लिखाई के साथ साथ खेल कूद में भी रुचि लेना आवश्यक है। खेल कूद से ही छात्र स्वस्थ एवं फुर्तीले होते हैं। उक्त विचार कोकण क्षेत्र के शिक्षक विधायक रामनाथ दादा मोते ने अल्हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज ग्राउंड पर रेड,ग्रीन,यलो और ब्लू हाउस के बीच सम्पन्न होने वाले तीन दिवसीय खेल कूद स्पर्धा का वार्षिक उदघाटन समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। स्कूल के चेयरमैन अब्दुल अजीज अंसारी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर मनुष्य का जीवन अधूरा होता है और सामाजिक रूप से विकसित होने में बडी बाधाओं का सामना करना पड़ता है जिसे हम सब शिक्षित होकर ही बाधाओं को दूर करने में सफल हो सकते हैं जब ही जाकर एक विकसित समाज व देश का निर्माण किया जा सकता है। उद्घाटन समारोह अल्हम्द एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अ. रहमान खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कोकण क्षेत्र के शिक्षक विधायक रामनाथ दादा मोते एवं विशेष अतिथि के रूप में सोसायटी फार परमोशन आफ इंडियन वैल्यूज़ एंड कल्चर के डायरेक्टर अब्दुल हसीब जामयी ,पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ,सुधीर घाघस, डॉ शाहजहां मौलाना,उर्दू किताब मेला के इंचार्ज शाहनवाज़ खुर्रम और साहित्यिक कार्यक्रम के इंचार्ज मोहम्मद शोएब फातमी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अल्हम्द एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों में मुश्ताक़ बेग,डॉ नियाज़ आज़मी,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,एवं खान कयामुद्दीन आदि उपस्थित थे। अल्हम्द एज्युकेशन सोसायटी के सचिव रियाजुद्दीन खान ने उपस्थित अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अल्हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज तथा अल्हम्द प्रायमरी स्कूल (उर्दू एवं इंग्लिश मीडियम)के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मार्च पास द्वारा अतिथियों को सलामी पेश की। ततपश्चात विद्यार्थियों ने पिरामिड, शारीरिक शिस्त का प्रदर्शन करते हुए लेजिम,डम्बल्स एवं मॉस पी टी का सराहनीय प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित अभिभावकों ,एवं दर्शकों ने खूब सराहा। सभी अतिथियों ने छात्रो के प्रदर्शन को सराहा एवं बधाई दी। वहीं विशेष रूप से देश के महात्मा गांधी, प्रथम प्रधान मंत्री स्व पण्डित जवाहरलाल नेहरू व संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की वेश भूसा में किये गए प्रदर्शन की सराहना .की। अब्दुल हसीब जामयी ने सभी विद्यार्थियों को खेल कूद के प्रति सत्य,निष्ठा अनुसाशन एवं देश के प्रति समर्पण का शपथ दिलाया।इस अवसर पर शांति का प्रतीक कबूतर भी उड़ाये गए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फ़रज़ाना मोमिन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। ।संचालन डॉ मोतीउल्लाह ने किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

Blogger