प्रतापगढ़ : (प्रमोद श्रीवास्तव) पिछले 6 माह के दौरान कुल 82 गुण्डों को उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत कार्रवाई करते हुये उन्हें 6 माह के लिये जिले की सीमा से बाहर का आदेश यानि जिला बदर का आदेश पारित किया गया इनमें 53 गुण्डों को अपर जिला मजिस्टेªट श्री सोमदत्त मौर्य ने जिला बदर किया जबकि जिला मजिस्टेªट डा0 आदर्श सिंह ने 23 गुण्डों को जिला बदर के आदेश के तहत जनपद की सीमा से 6 माह के लिये बाहर का रास्ता दिखाया। इसके अलावा 23 शस्त्र लाइसेन्स दिनांक 01.07.2016 से 22.12.2016 तक यानि 6 माह की अवधि में निरस्त किये गये। गैगेस्टर अधिनियम के तहत कुल 117 लोगो को विभिन्न थाना क्षेत्रांें में निरूद्ध किया गया जबकि आलोच्य अवधि में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून अधिनियम के तहत ग्राम लोकापुर थाना जेठवारा के नायब हुसेन पुत्र इन्सान अली को निरूद्ध किया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook