Ads (728x90)

मुंबई / बौद्ध एससी एसटी भटके विमुक्त ओबीसी व अल्पसंख्यांक समाज की विविध मांगो के लिए 24 दिसम्बर को आझाद मैदान में दो मोर्चा निकाला जाने वाला है. तथा जनवरी महीने में दोन मोर्चे निकाला जाने वाला है. इसलिए समाजामें फुट न पड़े इसलिए संविधान गौरव महामोर्चा रद्द किया जारहा है यह घोषणा डॉ. आशिष तांबे ने पत्रकार परिषदत में किया किया. मुंबई मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में एक ही विषयपर और मांग पर चार अलग अलग मोर्चे निकलना उचित नही इसलिए जो दबाव गट निर्माण होना चाहिए वह दबाव गट निर्माण नही हो सकता इसलिए 24 दिसम्बर का मोर्चा रद्द किया गया है यह कहा गया . सभी एक शाथ आकर सभी को शामिल करकर मोर्चा निकाले यह मांग उक्त समय की गयी . संविधान गौरव बहुजन महामोर्चा के तरफ़ सर से पिछले दिनों मुंबई में बाईक रैली निकाली गयी. इस रैली में युवाको का उत्स्फूर्त शाथ मिला था. इस रैली के कारण मुंबई में उत्साहपूर्ण वातावरण निर्माण हुवा था इसलिए मोर्चा की तैयारी जोरदार सुरु थी परंतू चार मोर्चा से समाज में बिखराव न आये इसलिए मोर्चा रद्द किये जाने का निर्णय समितीने लिया है. मोर्चा के जगह अब मुंबईमें एट्रोसिटी व आरक्षण इस विषयपर युवा परिषद आयोजित किया जावेगा यह डॉ. तांबे ने कहा. 24 डिसेंबरचा मोर्चा रद्द किया गया है फिर भी समाज में बेहतर चांगला दबाव गट निर्माण करने के लिए समिती काम कर रही है. इसके लिए युवको को ताकत निर्माण की जायेगी. तथा मुंबईमें एक ही मोर्चा निकाले इसलिए प्रयत्न सुरु है. मुंबई में एक ही मोर्चा निकलेगी तो उस मोर्चा में समिती शामिल होगी ।.

Post a Comment

Blogger