Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत खोका कंपाउंड में पुलिस की निष्क्रियता के परिणामस्वरूप इन दिनों जुए का कारोबार धडल्ले से जारी था। जिसकी शिकायत स्थानीय जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और ठाणे पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह को ज्ञापन देकर की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए ठाणे अपराध शाखा की विशेष टीम ने भिवंडी के खोका कंपाउंड और लाहोटी कंपाउंड में जारी जुआ अड्डों पर अचानक छापामार कार्रवाई अंजाम दी और 17 जुआरियों को खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार इन जुआ अड्डों पर करोड़ों रुपये का जुआ खेला जाता था। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में खोका कंपाउंड में आदिक मोमिन , मुजम्मिल मोमिन अब्दुल मजीद मोमिन, महावीर गोसावी, अशफाक अंसारी, जफर अंसारी, निजाम अंसारी , बालकृष्ण संदू बटला, मंसूर अंजुम, सलीम अंसारी, सतीश लोहार इसी तरह लाहोटी कंपाउंड के जुए अड्डे पर छापा मारकर अरविंद सवा, विट्ठल सुणदे, शोएब मोमिन रघुनाथ लाहाने, आशिक शेख, शमशेर अंसारी सहित 17 जुगाड़ मटका खेलने वाले जुआरियों को गिरफ्तार किया है .जिन के पास से 11 हजार दो सौ 20 रुपये नकद और जुआ खेले जाने में उपयोग की जाने वाली वस्तु भी जब्त की है। जबकि जुआ अड्डे मालिकों को फरार बताया जा रहा है। 


Post a Comment

Blogger