Ads (728x90)

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त रखने का दिया निर्देश*

प्रतापगढ़। (प्रमोद श्रीवास्तव)उ0प्र0 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के तिथियों की घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आदर्श सिंह ने निर्वाचन व्यवस्था के मद्देनजर कुल 178 अधिकारियों की तैनाती कर दी है और उनके दायित्व निर्वहन के सम्बन्ध में बैठकें कर उन्हें विधिवत् प्रश्क्षित भी कर दिया है। बुधवार को विकास भवन के सभागार में प्रभारी अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुये डा0 सिंह ने कहा कि चुनाव की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से किसी भी समय हो सकती है किन्तु प्रभारी अधिकारी दिये गये दायित्वों के प्रति अभी से सजग और सचेष्ट हो ले ताकि चुनाव घोषणा होते ही समस्त तैयारियॉ समय से पूरी हो जाये।
जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कुल 36 अलग-अलग दायित्वों के लिये कुल 46 प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 08 सुपर प्रभारी नियुक्त किये गये, 05 अतिरिक्त प्रभारी और कुल 103 सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। पेड न्यूज जिस पर निर्वाचन आयोग का सर्वाधिक बल है, इसके लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय टीम गठित की गयी है जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी परिवीक्षाधीन दिग्विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बतौर सदस्य नियुक्त किये गये है जबकि जिला सूचना अधिकारी इस समिति के सदस्य/सचिव है।

Post a Comment

Blogger