Ads (728x90)



मुंबई, 3 नवंबर 2016: 30 मिनट से भी कम वक्त में लगभग 1 करोड़ का निवेश पाना किसी भी उभरते उद्यमी के लिए एक सपना हो सकता है लेकिन ’द वॉल्ट’ में यह सपना हकीकत बन रहा है। अपनी किस्म के पहले भारतीय रियलिटी शो ’द वॉल्ट’ के ताज़ा ऐपिसोड में गाजियाबाद की कॉर्सेको ने 1 करोड़ रुपए की फंडिंग हासिल करने में कामयाबी पाई है। द वॉल्ट ने एक बार फिर साबित किया है कि देश के स्टार्टअप क्षेत्र में इसे गेम चेंजर क्यों माना जाता है। मैट्रोपोलिस हैल्थकेयर लिमिटेड की प्रबंध निदेशक व सीईओ अमीरा शाह और आई प्राॅस्पैक्ट इंडिया के सीईओ विवेक भार्गव इस ऐपिसोड में ’वॉल्ट कीपर’ थे और उन्होंने कॉर्सेको में 8 प्रतिशत इक्विटी की ऐवज में 1 करोड़ रुपए का निवेश किया।

इस ऐपिसोड के बारे में द वॉल्ट के क्रिएटर जतिन गोयल ने कहा, ’’बहुत से इन्नोवेटिव स्टार्टअप्स ने द वॉल्ट के जरिए निवेश और पहचान प्राप्त की है। स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के मामले में हमारे शो ने जो अभूतपूर्व काम किया है उससे हम बहुत उत्साहित हैं। हमारे लिए और भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि हमारे शो में आकर्षक निवेश की पेशकश पाने वाली कई स्टार्टअप कंपनियां ऐसे शहरों से आती हैं जिन्हें आम तौर पर उद्यमिता के बारे में नहीं जाना जाता। इससे जाहिर होता है कि हमारे देश में उभरते उद्यमियों के सपने सच करने में द वॉल्ट कितनी अहम भूमिका निभा रहा है।’’

Post a Comment

Blogger