Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) बोरिवली स्थित मुंबई महानगरपालिकाके प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यमंदिर के साफसफाई सेवा काम के लिए निजी संस्था को ठेका देकर यहा के १२० मराठी मजदूरों को बेरोजगार किये जाने का काम किया जारहा है इस प्रस्तावाल का विरोधी दलनेता प्रवीण छेडा ने जोरदार विरोध दिखाया . मात्र अतिरिक्त आयुक्त संजय मुखर्जी ने पालिका नियमानुसार निजी करण के माध्यमसे काम दिए का यह निर्णय लिया गया है यह कहने के बाद स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे ने इस प्रस्तावपर मतदान लेकर यह प्रस्ताव मंजूर किया . प्रबोधनकार ठाकरे नाट्यमंदिर में साफसफाई की सेवा करने के लिए निजी ठेकेदारो को नियुक्त किये जाने के प्रस्ताव होनेपर विरोधी दलनेता प्रवीण छेडा ने इस प्रस्ताव का भरपूर विरोध किया , इसपर कहते हुए इस स्थानपर १२ वर्ष से १२० मराठी मजदूर काम कर रहे थे उन्हें निकालकर निजी ठेकेदार को साफसफाई का ठेका दिया जाना कितना योग्य है , यह सवाल छेडा ने किया , इसके कारण यहा के मराठी मजदूरोपर अन्याय होगा जिसपर अतिरिक्त आयुक्त संजय मुखर्जी ने पालिका नियमानुसार इसके पहलेभी निजीकरण के माध्यमसे यह निर्णय लिया गया यह स्पष्ट किया .

Post a Comment

Blogger