Ads (728x90)

डॉक्टर बांगर को आॅफिसर आॅफ मंथ पुरस्कार

मुंबई / मनपा  के केईएम अस्पताल में मुंबई, महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए हैं। डॉ बांगर उनकी पूरी मदद करते हैं। डॉ बांगर से मद्द के लिए हर व्यक्ति अपेक्षा रखता है। लेकिन बांगर किसी को निराश नहीं करते हैं। उसकी पूरी मदद करते हैं। मूल रूप से बीड जिले के निवासी डॉ. बांगर की देशभर में ख्याति है। केईएम अस्पताल में सहायक वैद्यकीय अधिकारी प्रवीण बांगण को आॅफिसर आॅफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मनपा आयुक्त अजोय मेहता के हाथों दिया गया। केईएम अस्पताल बृहन्मुंबई महानगरपालिका के मुख्य अस्पतालों में से एक है। केईएम अस्पताल में नातेवाई वैद्यकीय उपचार के लिए मार्गदर्शन की जरूरत है। उपचार का मार्गदर्शन बीते कई वर्ष से केईएम अस्पताल के सहायक वैद्यकीय अधिकारी प्रवीण बांगर ने किया। बांगर के कार्यओं को मद्देनजर रखते हुए मनपा आयुक्त ने उन्हें आॅफिसर आॅफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मनपा सभागृह में आयोजित मनपा अधिकारियों की मासिक बैठक के दौरान आयुक्त अजोय मेहता ने बांगर का सत्कार किया, फिर प्रमाणपत्र, शाल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पश्चिम उपनगरे)  आय. ए. कुंदन, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (पूर्व उपनगरे), संजय देशमुख (उपायुक्त) सहित सहायक आयुक्त औश्र विभाग प्रमुख आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मनपा आयुक्त ने कहा कि मनपा के मुख्य अस्पतालों में से कए कईएम अस्पताल है। कईएम अस्पताल में वैद्यकीय सेवा संबंधित कार्यवाही करने के लिए बांगर उस योग्य है। बांगर केईएम अस्पताल में सन 2009 से सहायक वैद्यकीय अधिकारी के पद पर कार्यरत है

Post a Comment

Blogger