Ads (728x90)


मुंबई, 18 अक्टूबर 2016: त्योहारी मौसम में बाजार में बड़े पैमाने पर खरीददारी होती है। बिक्री की बढोत्तरी के कारण विक्रेता भी त्योहारी मौसम का इंतजार करते रहते हैं। दुकानों में ग्राहकों की लंबी कतार सामान खरीदने के लिए लगी रहती है। ऐसे में दुकान के कामगारों को ग्राहकों की भीड़ का सामना करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है, जिसके कारण प्राय: ही प्रबंधन में कमी आती है और एकाउंटिंग में गड़बड़ी आती है। इस बार विक्रेताओं को भीड़ के प्रबंधन का एक नया तरीका निकाल लिया है। मुंबई के विक्रेताओं ने अब पेटीएम का इस्तेमाल करते हुए पेमेंट स्वीकार की राह अपना ली है जिससे उनका बोझ कुछ हद तक हलका होने में मदद मिलेगी। पेटीएम द्वारा आसान पेमेंट स्वीकृति पर वडाला पूर्व स्थित नाज सुपर मार्किट के जावेद खान ने बताया, 'हमने उन सभी जगहों पर क्यूआर कोड्स वाले पेटीएम के स्टीकर चिपका दिये हैं जहां पर उनके कर्मचारी खड़े होते हैं। इससे उन्हें नि:शुल्क ही डिजिटल भुगतान प्राप्त करने की सुविधा मिलती है, वह भी पीओएस मशीन में निवेश किये बिना। वे खरीददारों को पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं क्योंकि इससे पैसा सीधे मालिक के पेटीएम खाते में जाता है और इससे भुगतान काउंटर में लगने वाली कतार भी कम होती है।'

पेटीएम की डीजीएम सोनिया धवन, ने कहा, 'मुंबई में फुटकर विक्रेताओं और ग्राहकों को हमारे सुरक्षित और सहज भुगतान तरीके को अपनाते हुए देखना अच्छा लगता है। हमारे तुरंत भुगतान की सुविधा ग्राहकों को आसानी से खरीददारी करने में सक्षम करती है और विक्रेताओं को नकद संभालने की दिक्कत से निजात दिलाती है। इस कदम से हमें इस साल के त्योहारी मौसम को ज्यादा आनंददायक बनाने की उम्मीद है।'

Post a Comment

Blogger