Ads (728x90)

मुंबई।डोंगरी स्थित निशान पाड़ा में दाऊद इब्राहिम की इमारत 35/37 क्रॉस लाइन पर मनपा ने हथौड़ा चलाया।
मनपा की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फ़ैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरी के निशान पाडा में क्रॉस लाइन इमारत क्रमांक 35/37 इस तीन मंजिली इमारत को तोड़कर सात मंजिली इमारत बनाई गई थी। इमारत के बारे में कहा जा रहा है कि यह दाऊद इब्राहिम से सम्बंधित है।
बता दें कि इस इमारत के पहले और दूसरी मंजिल पर दिवाली के दौरान तोड़क कारवाई किए जाने से यहां के लोगों में रोष है। इस बारे में मनपा के सहायक आयुक्त उदय शिरुड़कर ने बताया कि इस इमारत के ख़िलाफ़ बहुत शिकायत आ रही थी। और अवैध रूप से 7 मंजिली इमारत बना दी गई थी। जब इस बारे में मनपा ने इमारत के मालिकों से कागजात मांगे तो वह उपलब्ध नहीँ करा पाए। जिसके बाद मनपा ने तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी। यहां पर तोड़क कार्रवाई करने के लिए मनपा प्रशासन ने पुलिस का जोरदार बंदोबस्त किया गया था। शिरुड़कर ने कहा की आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Blogger