मुंबई (मोहम्मद मुकीम शेख)14 फुट से अधिक ऊँचे झोपडो पर कार्रवाई किये जाने का निर्णय पालिका आयुक्त अजोय मेहता ने लिया था इस निर्णय पर स्थाई समिति की बैठक में शिवसेना, कॉंग्रेस रांकपा सहित सपा द्वारा विरोध किए जाने पर मुंबई पालिका आयुक्त ने फिलहाल एक मंजिल की झोपड़ों पर कार्रवाई पर रोक लगाते हुवे हुए एक मंजिली झोपड़ों को छोड़कर ऊँची ऊँची दो मंजिल सहित चार मंजिला पांच मंजिला बने झोपड़ों पर व धोकादायक झोपड़ों पर कार्रवाई किये जाने की मनपा आयुक्त ने जानकारी दी।स्थाई समिति की बैठक में मनपा सदन की नेता तृषणा विश्वास राव ने एक मंजिल तक की झोपड़ों पर कार्रवाई न किये जाने की मांग ।विश्वास राव ने कहा कि मनपा पालिका सदन में 18 फूट तक के झोपड़ों को मँजूरी दिए जाने का प्रस्ताव पास हुआ और निर्णय को लागू किये जाने के लिए राज्य सरकार के पास लिए लंबित हुवा पड़ा है।मनपाआयुक्त के 14 फुट से ऊपर के झोपड़ों को तोड़ने का निर्देश दिए जाने पर नागरिको में घबराहट फैल गई है। उन्होंने एक मंजिल तक के झोपड़ों को न तोड़ने की मांग की जिस पर मनपा विरोधी दल नेता प्रवीण छेड़ा, सपा गट नेता रईश शेख, रांकपा के धनजय पिसाल ने शाथ दिया ।सभी सदस्यों ने मांग की 18 फुट तक के झोपड़ों पर कार्रवाई न की जाय ।उसके अधिक ऊँचे झोपड़ों पर आयुक्त कार्रवाई करे।भाजपा के मनोज कोटक ने 18 फुट तक के झोपड़ों को नियमित करने के लिए महाराष्ट् सरकार के पास प्रलंबित पड़ी हुई मांग पर सरकार से जल्द निर्णय लेने के लिए मांग और उसे नियमित किये जाने की मांग करते हुए कहा कि मनपा आयुक्त को शहर को खराब कर रही ऊँचे ऊँचे झोपड़ों पर कार्रवाई किये जाने की मांग ।
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
झोपड़ों पर कार्रवाई किया जाए मनसे
मनसे गटनेता संदीप देशपांडे ने कहा कि पालिका आयुक्त अजोय मेहता का राज्य सरकार द्वारा मंजूर किये निर्णय के अनुसार 14 फुट से अधिक ऊँचे झोपड़े अवैध है मनपा आयुक्त 14 फुट से ऊँचे झोपड़ों पर कार्रवाई करे।और आयुक्त नियम पर चले ।शिवसेना कॉंग्रेस व सपा सहित अन्य पार्टियों पर वोट बैंक की राजनीती करने का आरोप लगाया।
Post a Comment
Blogger Facebook