Ads (728x90)

मुंबई की तरह  अंधेरी में भी जगह जहग खड्डा हुवा है. इसलिये नागरिको को भारी असुविधा उठाना पड़ रहा है इसके लिए  उत्तर पश्चिम जिला कोंग्रेस कमिटी के द्वारा मनपा के पूर्व  विरोधी  दल नेता नेता  देवेंद्र आंबेरकर के नेतृत्व में  धरना  आंदोलन किया गया. इस आंदोलन पर कार्यवाही ने  दो दिनों में खड़ा भरने का आश्वासन दिया है .
मुंबई महानगरपालिका 35 खड्डा भरा जाना बाकी है यह कहती है लेकिन अंधेरी के कॅप्टन सावंत मार्ग, विरा देसाई क्वारी रोड, अक्सा मस्जिद रोडपर 500 से 600 खड्ढे हुए है . कॅप्टन सावंत मार्ग से अंधेरी पश्चिम सर जोगाश्वरी पूर्व में यातायात किया जाता है. इस  मार्गापर खड्डे होने से यहा के नागरिको को भारी असुविधा उठाना पड़ रहा है. इस पर कार्यवाही करते हुवे  उत्तर पश्चिम जिला कोंग्रेस कमिटी द्वारा  धरना आंदोलन करते हुवे खड्डो मे वृक्षारोपण किया गया . पालिका प्रशासन के लापरवाही का जोरदार विरोध करते हुवे नारे बजी की गयी. रास्ते के खड्डो के लिए पालिका अधिकारी जिम्मेदार है इसलिए उनके ऊपर कडक कारवाई किया जाये यह मांग  नगरसेवक आंबेरकर ने किया . उक्त अवसर पर पालिका के कार्यकारी अभियंता कांबळे, सहाय्यक अभियंता मोहिते, सह अभियंता रस्ते ने मुलाकात किया और दो दिनों  खड्डे भरने का  आश्वासन दिया यह जानकारी  देवेंद्र आंबेरकर ने संवाददाता को दिया . आंबेरकर के साथ नगरसेविका ज्योत्सना दिघे व काँग्रेस के पदाधिकारी,  कार्यकर्त्ता भारी शंख्या में उपस्थित थे

Post a Comment

Blogger