Ads (728x90)

बेस्ट का ५६५ करोड़ नुकसान वाला बजट पेश
मुंबई / मुंबई की दूसरी दुसरी लाईफ लाईन कही जाने वाली बेस्ट उपक्रम का सन २०१७ - १८ के लिए ५६५ . ७४ करोड़ रुपये नुकसान का बजट पेश किया है. बेस्ट के महाप्रबंधक जगदीश पाटील ने बेस्ट समिती अध्यक्ष मोहन मिठबावकर ने बजट पेश किया. बेस्ट को सन २०१७- १८ में ५३८५. करोड़ रुपये का उत्पन्न प्राप्त होने वाला है ६५५१.५८ करोड रुपये का खर्च अनुमानित है.  बेस्ट उपक्रम के भीतर विद्यूत वितरण विभाग को ४२३२ करोड़ रुपये का उत्पन्न मिलने वाला है ३७७१ करोड रुपये खर्च किया जायेगा, बेस्ट के विद्यूत विभाग को ४६० करोड रूपये का फायदा होने वाला है. वही नुकशान में चलने वाली परिवहन उपक्रम से बेस्ट को १७५३ करोड़ रुपये का उत्पन्न्न मिलेगा और २७८० करोड़ रूपये का खर्च अनुमानित है. बेस्ट की परिवहन उपक्रम को १०२६ करोड़ रुपये का नुकशान होगा यह बजट में बताया गया है .  बस डिपो की पुनर्रचना व  बस चलाने के लिए एकात्मिक योजना हो सकती है. आणिक डिपो मे मध्यवर्ती इंजिन पुनस्थापन केंद्र सुरु किया गया है . जेएनएनयुआरएम की एक मजली बस वाहनों में यात्रीयो को बैठने की स्थानों की निर्देशित की गयी है. सालभर में बस्थानक, बसचौकी और भुगतान केंद्र के यहाँ यात्रियों, ग्राहक, कर्मचारी और विशेषकर महिलांओ के लिए ई प्रसाधनगृहों के लिए प्रावधान किये गये है, यह जानकारी बजट पेश करते समय पाटील ने दी हैं । मनपा का चुनाव फरवरी २०१७ में होने वाला है इस वजह से इस बजट की ओर मुंबईकरों का ध्यान लगा हुआ था । परंतू इस बजट में यात्रियों के लिए विशेष कुछ दिया गया नहीं है सिर्फ चुनाव नजदीक होने से किराये में बढ़ोतरी की गई नही हैं ।

Post a Comment

Blogger