Ads (728x90)

भारत गैस के ग्राहकों के लिए पेटीएम की नगदविहीन भुगतान सुविधा
~ पेटीएम की भारत गैस के साथ साझेदारी; चार करोड़ से अधिक घरों को होगा लाभ ~
मुंबई, 15 सितंबर 2016: भारत के विशालतम मोबाइल पेमेंट एवं कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने भारत गैस के साथ साझेदारी कर समूचे देश में उसके ग्राहकों को पेमेंट-ऑन-डिलीवरी की सुविधा की पेशकश की है। आगामी माहों में समूचे भारत में भारत गैस का इस्तेमाल करने वाले चार करोड़ से अधिक घर अपने पेटीएम वालेट से नगदविहीन भुगतान का विकल्प प्राप्त कर सकेंगे। गैस की डिलीवरी हो जाने पर ग्राहक अपने पेटीएम क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर डिलीवरी बॉय को भुगतान कर सकेंगे। यह सरल और त्वरित भुगतान पद्धति ग्राहकों के भुगतान को तीव्रतर एवं सुविधाजनक बनाने के साथ ही साथ प्रत्येक डिलीवरी में समय की बचत भी करेगी।   भारत गैस के 400 से अधिक डीलर्स वर्तमान समय में पेटीएम के साथ पेमेंट-ऑन-डिलीवरी की अनुमति प्रदान करेंगे। इससे उन हजारों डिलीवरी बॉयज को राहत मिलेगी, जिन्हें रोज-रोज काफी नगद को हैंडल करने का झंझट उठाना पड़ता था। किरण वासीरेडडी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, पेटीएमने कहा कि, ''हम भारत को एक नगदविहीन अर्थव्यवस्था बनाने के मिशन पर कार्य कर रहे हैं और डिजिटाइजिंग यूटिलिटी बिल भुगतान हमें इस लक्ष्य को हासिल करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा। भारत गैस के साथ हमारी यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के भुगतान के अनुभव को बदल देगी, जो बिना किसी मामूली बदलाव के एलपीजी सिलिंडर्स के लिए भुगतान कर सकेंगे।'' यह साझेदारी पेटीएम के देश में ऑनलाइन-टु-ऑफलाइन (O2O) क्षेत्र में दबदबे को और अधिक सशक्त करेगी। भारत गैस के ग्राहक पहले अपने गैस के लिए ऑनलाइन भुगतान करते थे। अब उनके पास डिलीवरी के समय भुगतान का एक और सुविधाजनक भुगतान विकल्प उपलब्ध हो गया है।    

Post a Comment

Blogger