Ads (728x90)

मुंबईकरोपर  किसी भी तरह का  अतिरिक्त कर न लगानेवाला  
३७ हजार करोड का बजट पेश 
 
 नागरिकोको राईट टू सर्व्हिस से ऑनलाईन सेवा 
परिसंपत्तियो  व जलदेय का बैंको से बीलो का भुकतान करने के लिए सुविधा 
विशेष कोष सें लंबी अवधि के पूजीगत व्यय को पुरा करने लिए
५५०९.७२ करोड का प्रावधान

मुंबई / मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई  महानगरपालिका का २०१७ में होनेवाले  चुनाव  को देखते हुए मुंबईकरो पर  किसी तरह का अतिरिक्त कर न लगाने वाला बजट
 बुधवार को पेश किया  गया. मुंबई महानगरपालिकाके सन २०१६ - १७ का ३७ हजार ५२ करोड रुपयेका और ४ करोड ६६ लाख रुपये बकाया का   बजट आयुक्त अजोय मेहता ने  स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर  फणसे  के पास पेश किया. सन २०१६ – १७ का बजट आकारमान ३७०५२.१५ करोड है  व सन२०१५ – १६के सुधारित बजट के अनुमान के साथ तुलनामे  ३९.९३ प्रतिशत अधिक है.
 सन २०१६ – १७ के विशेष खर्च का अनुमानित
१२८७४.७८ करोड है व चालू वर्षाके  पुजीगत खर्ज अनुमान से अधिक ८.५२ प्रतिशत अधिक है. सन २०१६ - १७ के लिए राजस्व उत्पन अनुमानीत २५६४२.८८ करोड है राजस्व उत्पन अनुमानीत 
 खर्चका अनुमानीत २४१७२.७१ करोड  है यह  मेहता ने बताया.
  मुंबई महानगरपालिकाके  चुंगी से ७९०० करोड के बजाए ६६५० करोड,नियोजन विभागमें  फंजीबल एफएसआय, बुनियादी ढांचे के आकार और विनियमन के विकास से  
५८२३.८२  करोड  से ४७३२.४४ करोड, उतना आय प्राफ्त हुआ है.
. इससे सन २०१६ – १७ के  बजट अनुमानीत ७ हजार करोड रुपये इतना  चुंगी का सकल आय अनुमानीत है.राज्य सरकारने एफएसआय से०.३३ प्रतिशतसे ०.५० इतना बढोत्तरी किया है.
अतिरिक्त ०.५० एफएसआय  दिये जाने का लिए महापालिका, राज्य सरकार चालू वर्षाके रेडी रेकनर दर के हिसाब से  अधिमुल्य वसूल  किया जायेगा महापालिका  की आय इससे  बढने वाला है.
२०१६-१७ के लिए १०३०३.४७ करोड इतना  पुजीगत खर्च अनुमानीत होने से यह लंबी अवधि के धन की लागत इस तरह के एक सुसंगत आर्थिक नीति की विशेष सृजन के लिए ५५०९.७२ करोड इतना  रक्कम  निकाला जायेगा यह मेहता ने बताया. 
महापालिकाके  कार्यपद्धतीमें  सुधार कर  कर्मचारी और  अभियंता के प्रवीणता में बढोत्तरी करने के लिए  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जानेवाला है, उसके लिए ४ करोड रुपये प्रावधान किया गया है.
 महापलिका  कर्मचारीयोको आधार कार्ड क्रमांकपर आधारित बायोम्याट्रीक  हाजरी पद्धती लागू किया जानेवाला है  उसके लिए १० करोड रुपयेका प्रावधान उपलब्ध करवाकर दिया जाने वाला है. राईट टू सर्व्हिस नियमानुसार १४ सेवा अधिसूचित  किया गया है उसमेसे  १२ सुविधा  ऑनलाईन उपलब्ध करवाकर  दिया गया है.
२०१६ - १७ में यह सभी सुविधा ऑनलाईन किया जाने वाला है.
 निविदा प्रक्रिया तेज किया जानेवाला है. संपत्ति और पानी बिलों का भुगतान करने के लिए बैंकों से उपलब्ध कराया जाएगा। ठेके  के नियमो में बदलाव  करने  के लिए  नया  कानुन लाकर अनुशासन लाना होगा यह मेहता ने बताया। अनधिकृत बांधकामको
रोकने के लिए   महापालिका अधिनियम १५२ ए समाविष्ट कर  अनधिकृत बांधकामपर प्रतिवर्ष  संपत्ती करमे २०० प्रतिशत दंड लगाए जाने का प्रावधान किया गया है.
 झोपडपट्टी  के  अलावा संपत्ती का  ३६० डिग्री लीडार सर्वे द्वारा  सर्वेक्षण किया जानेवाला है उसके लिए १२ करोड रुपयेका  प्रावधान किया गया है. कर दाताओ को अग्रीम कर भरने पर आकर्षित व  प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन दिया  जायेगा. चालू वर्ष में 'अर्ली बर्ड इंसेन्टीव्ह'  दिया जानेवाल है  उसके लिए ९ करोड रुपयेका प्रावधान किया गया है.
 इथेनॉलवपर चुंगी  रद्द किया गया है. कच्या तेलपर  चुंगी में ६०० करोड का कमी होने से  कच्चे तेलपर चुंगी ३ प्रतिशतसे ४. ५ प्रतिशत बढाया गया है. इससे  पालिकाको ५०० करोड रुपये का अतिरिक्त राजस्व कर  मिलेगा यह संभावना मेहता ने व्यक्त किया. 

्न बजट में प्रावधान 
्न शहरी गरिबोको सुविधा दिये जाने के लिए ९१८७.९५ करोड
्न विकास नियोजन    ६२८४.७१ करोड 
्न सुचना तंत्रज्ञान विभाग ३२३.५६ करोड
्न रास्ता व परिवहन ४५५४.४७ करोड 
्न पूल बनाने के लिए ६२९.३३ करोड
्न नालिया व नाले १४०८.४८ करोड
्न बिमर-टोवॅड प्रकल्पके लिए - २३३.१३ करोड
्न आरोग्य व वैद्यकीय सेवा ३६९३.७४ करोड
्न शिक्षा विभाग २३९४.१० करोड
्न घन कचरा व्यवस्थापन २५१२.२२ करोड
्न उद्यान ५००.२३ करोड
्न अग्निशमन दल ५८१.५८ करोड
्न बाजार १४५.२३ करोड
्न देवनार पशुवधगृह १३७.९५ करोड
्न पाणी वितरण २६६२.०७ करोड
्न मलनिस्सारण २२५.३५ करोड 
्न सडंक एलईडी बती के लिए  - १० करोड
्न सागरी किनारा रास्ता प्रकल्पकेलिए - १००० करोड
्न आश्रय योजना के लिये - ६७.०५ करोड
्न इमारत परिरक्षणके लिए - ६८० करोड
्न देवनार पशुवधगृह के लिए - १३७.९५ करोड 
्न  वरिष्ट नागरिक उपक्रम के लिए - २५ लाख 
्न अपंग महिलाओके स्वय रोजगार के लिए - ३ करोड
्न स्वय रोजगार  योजना के लिए - ३.५६ करोड
्न बेस्ट उपक्रम के लिए - १० करोड
्न गारगाई पिंजाळ प्रकल्प भुसंपादन - ८० लाख 
्न भांडुप संकुल स्थित १४ मेगाव्याट सौर ऊर्जा - ८ करोड
्न वरळी भांडुप टेकडी जलाशय बांधना - ११.५० करोड
्न स्मार्ट सिटीमें समावेश किये जाने के लिए -१० करोड 
्न गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड प्रकल्प के लिए - १३० करोड 
्न घाटकोपर - मानखुर्द लिंक रोड के लिए - ८१ करोड
्न नया पादचारी पूल व अन्य - ९ करोड
्न  फलाय ओवर के लिए - ५ करोड
्न रेल्वे फ्लाय ओवर के लिए  - १० करोड 
्न विक्रोळी रेल्वे फ्लायओवर के लिए - १४ करोड

Post a Comment

Blogger