Ads (728x90)

मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी के कारण उर्दू माध्यम के शिक्षण सेवकों के भविष्य से खिलवाड़
संवाददाता
मुंबई । मनपा के शिक्षण विभाग की मनमानी व लापरवाही के कारण मनपा के उर्दू माध्यम के 192 शिक्षण सेवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वर्ष 2013 में शिक्षण सेवकों के पद पर भर्ती करने के लिए 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी जिसमे से 213 उम्मीदवारों को भर्ती किया गया किन्तु शेष उम्मीदवारों को अब तक मनपा के शिक्षण सेवक पद पर नियुक्त नहीं किया गया है । इन शिक्षक सेवकों को उर्दू माध्यम के स्कूलों में जल्द शामिल करने की मांग समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे से की है । 
          गौरतलब है कि मनपा के उर्दू माध्यम के स्कूलों के लिए शिक्षण सेवकों के भर्ती के लिए 10 जून 2013 में विज्ञापन दिया गया था । इस दौरान 20 सितंबर 2013 में 428 उमीदवारों की सूचि तैयार की गयी थी । जिसमे से लगभग 213 उमीदवारों की शिक्षण सेवक पद पर भर्ती की गयी लेकिन शेष उमीदवारों को अब तक शिक्षण सेवक के रूप में नियुक्ति नहीं की गयी है । जिससे शेष शिक्षण सेवकों को नौकरी न दिए जाने से इनका भविष्य खतरे में आ गया है । इस संदर्भ में समाजवादी पक्ष गटनेता रईस शेख ने लगातार कोशिश कर शेष 192 शिक्षण सेवकों को रिक्त पद पर भर्ती कराये जाने की मांग मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी के बीच हुई संयुक्त बैठक में की । इस दौरान शेख ने  शिक्षण उप आयुक्त रमेश पवार ने इन उमीदवारों का अगस्त 2015 तक इन पदों पर समावेश करने का आदेश दिए जाने का स्पष्ट किया । आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा स्कूलों में वर्ष 2012-13 में 208 उर्दू स्कूलों में 102726 विद्यार्थी व 2842 शिक्षक थे । वर्ष 2013-14 में 206 उर्दू स्कूलों में 978893 विद्यार्थी व 2690 शिक्षक थे । जबकि वर्ष 2014-15 में 205 उर्दू स्कूलों में 973336 विद्यार्थी व 2698 शिक्षक है । आरटीई के अनुसार 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति किये जाने का नियम है । आरटीई नियम के अनुसार मनपा के उर्फ माध्यम के विद्यार्थियों की संख्या की तुलना में शिक्षकों की 550 से अधिक पदे रिक्त है । इन रिक्त पदों को जल्द भरते हुए वर्ष 2013 के शेष 192 शिक्षक सेवकों का समावेश करने के लिए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मनपा अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे व शिक्षण अधिकारी द्वारा दिए जाने की जानकारी रईस शेख ने दी है । 


Post a Comment

Blogger