मुंबई /
विश्व चैंपियनशिप और मार्शल आर्ट्स और रिंग स्पोर्ट्स विश्व कप २०१५ , कोटा नेरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स माल्टा में संपन्न हुआ। जिसमे ५४ देशो से ८१५ खिलाडीयो ने भाग लिया । टीम इंडिया में डॉ रविलालवानी के प्रशिक्षण में भारत से ५४ खिलाडीयो ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा । कुल मिलाकर टीम इंडिया ने ५४ मैडल हासिल किये जिनमे ७ गोल्ड , ८ सिल्वर, १९ ब्रोंज मैडल सामिल है। जिसमे भारत को ४था स्थान प्राप्त हुआ। टीम के तरफ से सबसे कम उम्र के खिलाडी महावीर मालिक (७ वर्ष और मन्नान मालिक (१० वर्ष ने १ गोल्ड और १ ब्रोंज मैडल लेकर देश का नाम दुनिया मेंरोशन किया। जिसमे महावीर मालिक (७ साल ९ महीने ६ दिन) मैडल प्राप्त करने वाले भारत के कम उम्र के खिलाडी बन कर उभरे है।
विश्व चैंपियनशिप और मार्शल आर्ट्स और रिंग स्पोर्ट्स विश्व कप २०१५ , कोटा नेरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स माल्टा में संपन्न हुआ। जिसमे ५४ देशो से ८१५ खिलाडीयो ने भाग लिया । टीम इंडिया में डॉ रविलालवानी के प्रशिक्षण में भारत से ५४ खिलाडीयो ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बहुत सफल रहा । कुल मिलाकर टीम इंडिया ने ५४ मैडल हासिल किये जिनमे ७ गोल्ड , ८ सिल्वर, १९ ब्रोंज मैडल सामिल है। जिसमे भारत को ४था स्थान प्राप्त हुआ। टीम के तरफ से सबसे कम उम्र के खिलाडी महावीर मालिक (७ वर्ष और मन्नान मालिक (१० वर्ष ने १ गोल्ड और १ ब्रोंज मैडल लेकर देश का नाम दुनिया मेंरोशन किया। जिसमे महावीर मालिक (७ साल ९ महीने ६ दिन) मैडल प्राप्त करने वाले भारत के कम उम्र के खिलाडी बन कर उभरे है।
Post a Comment
Blogger Facebook