Ads (728x90)

मैदानों, उद्यानों  आदि को दत्तक देने के प्रस्ताव पर दुबारा चर्चा किया जाए-आशिष शेलार
संवाददाता / मुंबई
मुंबई। मुंबई के खेल मैदानों, उद्यानों  और उपवनों को दत्तक (गोद लेना) के आधार समाजसेवी संस्थाओं और निजी  विकासकोें के दिए जाने के लिए पिछले दिनो में मनपा की सुधार समिति में एक प्रस्ताव पास किया गया। जिसका सभी विरोधी दलों ने विरोध  किया है। इस प्रस्ताव को लेकर मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशिष शेलार ने कहा  कि इस प्रस्ताव को भले ही मनपा कि     सुधार समिति ने  पास किया है परंतु उसके बावजूद लोगों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा आर रही प्रतिक्रिया को देखते हुए इस प्रस्ताव पर  दूबारा चर्चा करना चाहिए।
  आशिष शेलार ने बताया कि मनपा के प्रति लोगों में भरोषा और अधिक बढ़े इस लिए इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए  दूबारा सुधार समिति में भेजा जाएं। और इस प्रस्ताव पर मुंबईकरो और सामाजिक संस्थाओें द्वारा आ रही प्रतिक्रि या और सूचना के  आधार पर चर्चा की जाएं और ३१/१२/२०१४ के पूर्व में जो खाली जगह निजी संस्थाओं और विकासकों को दी गई थी, ऐसी   खाली जगहों के उपयोग व उस संस्थाओं की आर्थिक लेखा जोखा(ऑडिट )की जाएं। बता दें कि ऑबर्जवर रिसर्च फाऊंडेशन द्वारा मंगलवार  को मुंबई के मैदान, मंनोरजन पार्क, बगीचे आदि को मनपा द्वारा निजी संस्थाओं और विकासकों को देने के विषय में राउंड टेबल  चर्चा आयोजित की गई थी।  इस चर्चा में आशिष शेलार भी सहभागी हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का दूरूपयोग  हुआ तो इसका मतलब यह नहीं की वह योजना ही सही नहीं है। इस प्रस्ताव कानूनी रूप से सही है कि नहीं पहले यह देखना  चाहिए। देखने के बाद यह लगता है कि प्रस्ताव मनपा के अधिनियम के तहत पास किया गया है। पिछले दिनो में जो प्रस्ताव सुधार  समिति ने मंजूर किया है उसे दूबारा चर्चा के लिए समिति के पास भेजना चाहिए ताकि लोगों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा  दिए गए सुझाव पर विचार किया जा सके। इस अवसर पर ऑबर्जवर रिसर्च फाऊंडेशन के सुधींद्र कुलकर्णी, हफिज कॉट्रेक्टर, रतन  बॉटलीबॉय, शैलेश गांधी, नैना कटपालिया, मीरा सन्याल और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी कौस्तुभ ढवसे और मनपा के  अतिरिक्त आयुक्त श्रीनिवासन उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger