खोत के जन्मदिन पर मुफ्त वैधकीय शिवीर समपन्न
संवाददाता
मुंबई/ घाटकोपर के अमृत नगर में ईशांन्य मुंबई काँग्रेस के जिला महासचिव खलिल खोत के जन्मदिन के अवसर मुफ्त मेडीकल वैâम्प का आम नागरिको नें लाभ उठाया ।
गौरतलब है की समाजसेवक व ईशान्य मुंबई काँग्रेस के महासचिव खलिल खोत के जन्मदिन पर मुफ्त वैधकिय शिवीर में सैकडो नागरिको नें डायाबिडीस, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, ब्लड गुप्र, व जरनल चेकअप का लाभ लिया और खलिल खोत को दुआए दी वही सबके चहते खोत को जन्मदिन की मुबारकबादी देने महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान, महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष जेनेट डिसुजा, मुंबई काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष निजामुद्दिन राईन, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव व पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख, मुंबई काँग्रेस के नवनियुक्त सचिव रामगोविंद यादव, नगरसेवक संजय भालेराव सहित अनेक सामाजीक व राजनैतिक दलो के पदाधिकारीयो नें पुष्पगुच्छ देकर मुबारकबाद दि मुफ्त वैधकिय शिवीर को सफल बनाए जाने में एन.एस.लैब के डाक्टरो कि टिम व एड. तौसीफ अंसारी, माजीद, अमजद, स़मीर,व मनोज राजभर ने अथक प्रयास किया उक्त अवसर पर आलम खान, अलताफ मुंशी, अनवर दलवी, अनिल यादव, सुनीता माली, आरती पंडया, सुगरा आपा सहीत अनेक मान्यवर मुख्यरुप से उपस्थित थे
संवाददाता
मुंबई/ घाटकोपर के अमृत नगर में ईशांन्य मुंबई काँग्रेस के जिला महासचिव खलिल खोत के जन्मदिन के अवसर मुफ्त मेडीकल वैâम्प का आम नागरिको नें लाभ उठाया ।
गौरतलब है की समाजसेवक व ईशान्य मुंबई काँग्रेस के महासचिव खलिल खोत के जन्मदिन पर मुफ्त वैधकिय शिवीर में सैकडो नागरिको नें डायाबिडीस, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, ब्लड गुप्र, व जरनल चेकअप का लाभ लिया और खलिल खोत को दुआए दी वही सबके चहते खोत को जन्मदिन की मुबारकबादी देने महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक मोहम्मद आरिफ नसीम खान, महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष जेनेट डिसुजा, मुंबई काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष निजामुद्दिन राईन, महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव व पत्रकार मोहम्मद मुकीम शेख, मुंबई काँग्रेस के नवनियुक्त सचिव रामगोविंद यादव, नगरसेवक संजय भालेराव सहित अनेक सामाजीक व राजनैतिक दलो के पदाधिकारीयो नें पुष्पगुच्छ देकर मुबारकबाद दि मुफ्त वैधकिय शिवीर को सफल बनाए जाने में एन.एस.लैब के डाक्टरो कि टिम व एड. तौसीफ अंसारी, माजीद, अमजद, स़मीर,व मनोज राजभर ने अथक प्रयास किया उक्त अवसर पर आलम खान, अलताफ मुंशी, अनवर दलवी, अनिल यादव, सुनीता माली, आरती पंडया, सुगरा आपा सहीत अनेक मान्यवर मुख्यरुप से उपस्थित थे
Post a Comment
Blogger Facebook