Ads (728x90)

३८ प्रतिशत कम दर में सेफ्टी शूज खरीदने के लिए सत्ताधारीयो दि मंजुरी 
संवाददाता
मुंबई / पिछले साल अंधेरी के लोटस पार्क में लगी आग में अग्निशमन दल के अधिकारीयों का गमबूट आग मे जलने से गमबुट के स्तर को लेकर अनेक प्रश्न निर्माण हुवा था. इन प्रश्नो को लेकर स्थायी समिती के अंदर अनेक नगरसेवको ने  उपस्थित किए गए सवालो और वितरण करने वाली कंपनी की जाच किए जाने की मांग को नजरअंदाज करते हुए सेफ्टी शूज के लिए  पालिका प्रशासन ने लाए गए  ३८ प्रतिशत कम दरके प्रस्ताव को शिवसेना व भाजपाने मंजूर किया है.  
 गौरतलब है की अग्निशमन दलोके अधिकारी और कर्मचारीयों के सुरक्षा के लिए ८२८ रुपये दरसे ११ हजार सेफ्टी शूज खरीदने का प्रस्ताव लाया गया था. इस बारे में स्थायी समिती में सविस्तार चर्चा किया गया. प्रवीण छेडा ने मे. राज्यस्थान युनिफॉर्म क्लोथिंग कंपनी और पहले की ब्ल्याकलिस्ट किगयी राजस्थान इंटरप्रायझेस यह कंपनी एकही है. पालिका दुबारा ब्ल्याकलिस्टेड कंपनी को ठेका दे रही है इसलिए इस प्रकरण कि तहकीकात करे यह मांग छेडा ने किया. यांनी. विरोधी दल नेता देवेंद्र आंबेरकर ने यह सेफ्टी बूट किसके लिए है. और यह बूट स्थायी समिती में लाकर दिखाया जाए, इतने कम दर में बूट लिया जाएगा तो उसका स्तर वैâसा होगा  यह सवाल किया. तो सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव ने यह बूट कर्मचारीयों को या अधिकारीयो दिया जाएगा यह  प्रश्न किया. इसपर अतिरिक्त आयुक्त पल्लवी दराडे ने सेफ्टी बूट वितरण करने वाली कंपनी अलग है कहते हुए विरोधी दलो की कंपनी की तहकीकात किए जाने की मांग को नाकार दिया. तथा यह बूट अग्निशमन दलो के कर्मचारी परेड के समय इसतेमाल किए जाने का खुलासा किया. इसके लिए सत्ताधारी शिवसेना और भाजपा के बहुमत के जोरपर स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे ने ३८ प्रतिशत कम  दार में ९१ लाख रुपये में ११ हजार बूट खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया।

Post a Comment

Blogger