Ads (728x90)

सुधार समिती में प्रलंबित प्रस्तावों की रिपोट जल्द देने की आयुक्त के पास मांग 
संवाददाता
मुंबई / मुंबई महानगर पालिका की सुधार समिति में पेश किये जानेवाले प्रस्तावों के विषय में मनपा प्रशासन गंभीर नहीं है । जिससे प्रस्तावों को लेकर देरी की जाती है । इस तरह के प्रस्तावों का निश्चित समय में रिपोर्ट पेश करने की मांग प्रकाश गंगाधरे ने मनपा आयुक्त अजोय मेहता से पत्र द्वारा की है । 

         गौरतलब है कि मुंबई महानगर पालिका की सुधार समिति वैधानिक समिति है । सुधार समिति में अनेक प्रस्ताव पेश किया जाता है । और समिति सदस्यों द्वारा बैठक में चर्चा की जाती है । जिसमें से कुछ प्रस्ताव जवाब के लिए या रिपोर्ट के लिए मनपा प्रशासन के पास भेजा जाता है । लेकीन इस को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है । मनपा प्रशासन के पास सुधार समिति में सितंबर २०११ से भेजे गए २३ प्रस्ताव अब तक रुका हुवा है । मनपा  प्रशासन द्वारा अनदेखी किये जाने और समय पर जवाब नहीं दिया गया है । प्रलंबित रिपोर्ट के विषय में २३ अप्रैल व १८ मई को सुधार समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने नाराजगी जाहीर की थी । अगले महीने की सभा में पिछले ४ से ५ वर्षों के रुके हुए प्रस्तावों के रिपोर्ट समिति में पेश किया जाए और ऐसा न होने पर सुधार समिति की बैठक को स्थगित किये जाने का इशारा पत्र के माध्यम से मनपा आयुक्त को सुधार समिति अध्यक्ष गंगाधरे ने दिया है । गंगाधरे ने इस विषय में कहा कि सुधार समिति वैधानिक समिति होने से रुके हुए रिपोर्ट को सभा में पेश करना जरुरी है । प्रस्ताव के रिपोर्ट ४५ दिनों में समिति के सामने पेश करने की सदस्यों की अपेक्षा को देखते हुए आयुक्त को पत्र देकर शिर्ध ही रिपोर्ट पेश किए जाने की मांग की गयी है ।

Post a Comment

Blogger