Ads (728x90)

मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,मोहम्मद मुकीम शेख


मुंबई । पूर्व हायवे मार्ग व सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड की साफ़ सफाई आधुनिक मशिन वाले झाड़ू से किये जाने का पैâसला मुंबई महानगर पालिका प्रशासन ने लिया । जिसके लिए ठेकेदार को नियुक्त किया जाएगा । इसपर प्रशासन द्वारा ९४ लाख १३ हजार २८५ रुपये खर्च करने वाला है । जिसका प्रस्ताव स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए लाया जाएगा ।
गौरतलब है कि मुंबई महानगर में जगह जगह पडे हुए कचरों के अंबार व गंदगी को साफ़ करने का कार्य पालिका द्वारा किया जाता है । पूर्व हायवे मार्ग व सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड का मुंबई विकास योजना में शामिल किया गया है । इन सडको पर सदैव जमा होने वाले कचरों को देखते हुए व उसकी साफ़ सफाई करने के लिए आधुनिक मशिन वाले झाड़ू से सडको की सफाई किये जाने का पैâसला मनपा प्रशासन ने लिया है । और इन रास्तों पर रोज मॅनींग मॉपींग पद्धति से सडको की सफाई की जायेगी । जिसका ठेका में.के.बी.ए. इंप्रâास्ट्रक्चर प्रा.लि. कंपनी को २ वर्ष के लिए मिलेगा । इस कंपनी द्वारा सप्ताह में एक दिन आधुनिक यंत्र वाले झाड़ू की सहाय्यता से सडको की साफ़ सफाई की जायेगी । जिसके लिए पालिका प्रशासन द्वारा लगभग ९४ लाख १३ हजार २८५ रुपये खर्च किया जाएगा । इस सडक का इस्तेमाल वीआईपी द्वारा किये जाने पर साल में २५ दिन अतिरिक्त साफ़ सफाई ठेकेदार द्वारा कीया जाएगा । यह प्रस्ताव बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा ।

Post a Comment

Blogger