Ads (728x90)

मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई / मुंबई महानगर पालिका के कस्तूरबा अस्पताल में अंधा- धुंद कारोबार शुरु है मरम्मत के काम भ्रष्टाचार हुवा हैे. इस गंभीर विषय में पालिका आयुक्त सिताराम कुंटे हस्तक्षेप कर कारवाई करे यह मांग मनसे के कर्मचारी संघटन ने किया है.

गौरतलब है कि मुंबई महानगर पालिका के कस्तूरबा अस्पताल के वार्ड क्रमांक १४ पिछले ४ वर्षे से बंद है. इस वार्डके मरम्मत के लिए २ करोड रुपए से अधिक ज्यादा निधि खर्च किया गया था. इस समय

वार्ड १४ के मरीजो को वार्ड क्रमांक २६ में स्थानतरण किया गया था. करोडो रुपये खर्च करने के बाद भी यह वार्ड बंद किया गया है. वार्ड मे लगायी गयी सोनोग्राफी मशीन का उपयोग न किए जाने से बंद अवस्था में है इसके चलते मरीजो को सोनोग्राफी के लिए नजदिक के अस्पतालो या प्रायवेट जगह जाना पडता है. इस वार्ड मे फिलहाल घुस व चुहो का उपद्रव बड गया है. अस्पताल के वार्ड के मरम्मत के कार्य में भ्रष्टाचार होने के कारण शवगृह जगह-जगह टुट फुट गया है. शवगृह के

वातानुकुलित प्लांट ६ महीना पहले नया लगाया गया है . इस प्लांट में शवगृह के पास से होकर जाना पडता है जिससे कर्मचार्यांरियो के जान को खतरा निमार्ण हुवा है . कस्तूरबा अस्पताल में भ्रष्टाचारमें सहभागी न होने वाले दुय्यम अभियंता विशाल मोहिते ने राजीनामा दिला था.इस गंभीर प्रकरण में हस्तक्षेप कर पालिका आयुक्त कारवाई करे इस तरह की मांग मनसे महापालिका कामगार कर्मचारी सेना के दिलीप नाइक ने मनपा आयुक्त के पास किया है

Post a Comment

Blogger