Ads (728x90)

कुछ ही समय में राज्यपाल, मनपा आयुक्त की हवा निकाली स्वच्छता अभियान की सफाईकर्मीयो ने
मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई/मुंबई मनपा आयूक्त सीताराम कुंटे ने जब से पदभार सभाला है वह मुंबई के साफ सफाई और कचरामुक्त बनाए जाने व स्वच्छ मुंबई करने के लिए विशेष ध्यान दे रहे है और एैसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान वरदान साबीत हुवा मनपा आयुक्त ने मुंबई के सभी २२७ वार्ड में स्वच्छ भारत - स्वच्छ मुंबई नामक जनआंदोलन का श्रीगणेश भायखला के संत गाडगे महाराज फल व भाजी मंडई में शनिवार की सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल के हाथो करवाया उक्त अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल चेन्नमनेनी विधासागर राव, राज्यपाल की पत्नी श्रीमाती विनोदा, महापालिका आयुक्त सीताराम कुंटे, अतिरिक्त आयुक्त (शहर) विकास खारगे,  रिलायन्स उधोग समुह की नीता अंबानी, उपआयुक्त (विशेष) राजेंद्र वळे, उपआयुक्त घन कचरा व्यवस्थापन प्रकाश पाटील, व नगरसेविका वंदना गवली सहीत अनेक सामाजिक संगठन के लोगो ने अपने हाथो से झाडु मारकर स्वस्छ भारत - स्वस्छ मुंबई की बड चडकर शुरुवात की जो सराहनीय है। परन्तू इस स्वस्छ मुंबई अभियान का बिडा उठाने वाले मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त आयुक्त को दिखाने और खुश करने के लिए जो महानगरपालिका के सफाईकर्मी पिछले दो दिनो से रात- दिन मेहनत कर संत गाडगे महाराज फल व भाजी मंडई कि इतनी सफाई की जितनी पिछले शाठ वर्षो में नही की होगी रास्ते एगदम साफ-सुथरा उस पर किणनाशक औशधी का छिडकाव भी किया गया था बता दे की जिस जगह जिस भाजी व फल मंडई के रोड पर महाराष्ट्र के राज्यपाल व मनपा आयुक्त ने स्वय अपने हाथो से झाडु मारकर मुंबईवासीयो को प्रेरीत की सप्ताह मे २ घन्टा और  वर्ष में १०० घन्टा श्रमदान कर मुंबई को स्वच्छ कर भारत को स्वस्छ बनाए उनके स्वस्छ अभियान शुरु करने के कुछ ही समय बाद सफाईकर्मियो ने हवा निकाल दि राज्यपाल व मनपा आयुक्त वहा से हटते ही सफाई में जुटे मनपा के सफाईगार सहित उनके शाथियो ने उसी जगह कचरे का अंबार लगा दिया जहा से स्वस्छ भारत-स्वस्छ  मुंबई अभियान की शुरुवात हुयी थी
स्वच्छ भारत - स्वच्छ मुंबई की सुरुवात करते हुए राज्यपाल, मनपा आयुक्त सहीत मान्यवर

स्वच्छ भारत - स्वच्छ मुंबई की हवा निकालता मनपा का सफाईगार

Post a Comment

Blogger