Ads (728x90)


मुंबई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का लुढ़कना शुक्रवार को भी बदस्तूर जारी रहा। भारतीय मुद्रा की कीमत 44 पैसे और गिरने के बाद 51 रुपये के पार जाकर 51.34/35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। यह पिछले 32 माह में रुपये का न्यूनतम स्तर है। बैंकों और आयातकों की ओर से अमेरिकी डॉलर की जोरदार मांग लगातार बनी रहने से ही रुपये की कीमत गिरती जा रही है।

गौरतलब है कि भारतीय मुद्रा की कीमत इससे पहले 17 मार्च, 2009 को गिरकर 51.49/51 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई थी। एक डीलर ने बताया कि अनेक विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत हो जाने से भी रुपये की गिरावट को बल मिला। (प्रेट्र)

Post a Comment

Blogger