मुंबई:-कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के उपचार हेतु रक्त की कमी को देखते हुये मुलुंड कांग्रेस,महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं सामाजिक संस्थाओं युवा ब्रिगेड असोसिएशन, आश्रय युथ फाउंडेशन, सेवाराम फाउंडेशन, युथ बॉयज की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन फोर्टिस हॉस्पिटल ऑडिटोरियम, लिंक रोड,मुलुंड(प)पर,श्रीमती बबिता गुप्ता(उपाध्यक्ष-महिला कांग्रेस),मोहित सिंह (अध्यक्ष-युवक कांग्रेस)द्वारा किया गया । जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
मानवता के उद्देश्य से किये कार्यक्रम में फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ आशुतोष पांडेय,जसीम खान,ब्लड बैंक टीम के डॉ ललित धंतोले,डॉ अलीशा केलकर,विश्वकांत सर्वनकर, ममता काम्बले, रुखसाना खान,अनन्या, ममता यादव का सहयोग मिला।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ बाबुलाल सिंह,सुनील गंगवानी, डॉ आर आर सिंह,उत्तम गीते,भरत अमेसर,अवधूत नवले,संतोष विश्वकर्मा, डॉ सचिन सिंह,द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
शिविर के आयोजन में मुकेश गुप्ता, अश्विनी पोछे,नंदिनी सकपाल,राकेश मिश्रा,अविनाश पाठक,रोहित यादव,का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
मानवता के उद्देश्य से किये कार्यक्रम में फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ आशुतोष पांडेय,जसीम खान,ब्लड बैंक टीम के डॉ ललित धंतोले,डॉ अलीशा केलकर,विश्वकांत सर्वनकर, ममता काम्बले, रुखसाना खान,अनन्या, ममता यादव का सहयोग मिला।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ बाबुलाल सिंह,सुनील गंगवानी, डॉ आर आर सिंह,उत्तम गीते,भरत अमेसर,अवधूत नवले,संतोष विश्वकर्मा, डॉ सचिन सिंह,द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
शिविर के आयोजन में मुकेश गुप्ता, अश्विनी पोछे,नंदिनी सकपाल,राकेश मिश्रा,अविनाश पाठक,रोहित यादव,का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook