Ads (728x90)

 बरसात शुरू होने से पहले ही भिवंडी मनपा प्रशासन ने नाला सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये का ठेका ठेकेदारों को दिया है परंतु मनपा के कुछ भ्रष्ट अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से आज तक नाला सफाई काम अधूरा ही पडा है जबकि बरसात शुरू हो गई है। उक्त  प्रकार का आरोप सपा भिवंडी उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने लगाते हुए कहा कि प्रभाग क्रमांक 4 सीमांतर्गत आजमी नगर,समरू बाग,कारीवली रोड, ईदगाह रोड,धोबी तालाब, स्टेडियम के बगल में, देव नगर,हंडी कंपाउंड, विठ्ठल नगर,भंडारी कंपाउंड, अलकासमी अस्पताल व काकूबाई चाल आदि परिसरों में आज तक नाला सफाई काम अधूरा ही पडा है। उक्त क्षेत्रों में केवल नाला सफाई के नाम पर कचरा निकालने के अलावा कुछ भी नही किया गया है, जबकि नाले के भीतर का कीचड़ वैसे ही नाले में पडा हुआ है जिसकारण बरसात का पानी पुनः चोकप होगा और  शहर में पानी भरने का खतरा बढते जा रहा है। इसलिए समय से पूर्व ही पूर्ण रूप से नाले की सफाई कराया जाये अन्यथा भ्रष्ट अधिकारियों व मनपा ठेकेदारों द्वारा किये जाने वाले मनमाने काम व घोर लापरवाही बरतने के कारण आधा अधूरा काम की जांच की जाये और इस प्रकरण में  दोषी पाये जाने वाले मनपा अधिकाऱियों व ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की  जाये तथा काम पूरा होने से पहले इनके बिल का भुगतान न किया जाये  ।इस प्रकार की मांग सपा भिवंडी उपाध्यक्ष मुनव्वर शेख ने मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर को दिये गये ज्ञापन में की है । 

Post a Comment

Blogger