Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा लाॅकडाउन लागू  किया गया है जिस कारण सभी उद्योग एवं व्यवसाय बंद हो गए हैं  जिसकारण  भिवंडी में रहने वाली आम जनता विशेष रूप से मजदूर व ज़रूरतमंद अपने अपने घरों में कैद होकर रह गये हैं। जिन्हें  प्रतिदिन  अपना पेट भरने की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उक्त समस्याओं  को देखते हुए पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने अपने एन जी ओ नर्गिस दत्त फाउंडेशन मुंबई द्वारा भिवंडी के सामाजिक कार्यकर्ताओं प्रोफेसर ग़ज़ाला भोजे,शोहरत भोजे,नायाब आग़ा एवं असफर बोलिंजकर के मार्गदर्शन में भिवंडी के गरीब और ज़रूरतमंद मजदूरों को गत २५ अप्रैल से नारली तालाव म्युनिस्पल स्कूल ग्राउंड,बंदर मोहल्ला,भिवंडी में १२००(बारह सौ)जरूरतमंदों को रात के भोजन पैकेट और सेहरी का पैकेट प्रतिदिन  वितरित किया जा रहा है।भोजन वितरण केंद्र के संयोजक शोहरत भोजे ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन पैकेट और सेहरी पैकेट वितरण का कार्यक्रम नर्गिस दत्त फॉउंडेशन मुंबई के सौजन्य से १७ मई तक जारी रहेगा।यदि सरकार द्वारा लाॅक डाउन आगे बढ़ाया जायेगा तो हम  इस कार्य को भी आगे निरंतर  जारी रखने का हरसंभव   प्रयास  करेंगे ।     





Post a Comment

Blogger