भिवंडी ।एम हुसेन। तालुका के डोहोले गांव स्थित शिवसेना के उपतालुका प्रमुख राजेंद्र फापे के घर के निकट खडी गाडी को बीती मध्यरात के लगभग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जलाने का प्रयत्न किया गया है। इस संदर्भ में पडघा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे जिला परिषद गट बोरिवली शिवसेना उप तालुका प्रमुख राजेंद्र फ़ापे ने रात के समय अपने डोहले गांव स्थित घर के बाहर टाटा कंपनी की नेक्सन गाडी नंबर एम एच 04 के डी 4072 खडी करके रात का भोजन करने के बाद वह सो गये थे ।सुबह 4 बजे के दरम्यान जोरदार आवाज आई, आवाज सुनकर घर की खिडकी से बाहर देखा तो मेरी स्वयं की गाडी जल रही है ।वह तुरंत नीचे उतरे और आग को बुझाने का प्रयत्न किया । गाडी जलाने का प्रयत्न सुभाष फ़ापे ने किया है इस प्रकार की शंका राजेंद्र फ़ापे ने पुलिस के समक्ष दिये गये अपने बयान में व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे जिला परिषद गट बोरिवली शिवसेना उप तालुका प्रमुख राजेंद्र फ़ापे ने रात के समय अपने डोहले गांव स्थित घर के बाहर टाटा कंपनी की नेक्सन गाडी नंबर एम एच 04 के डी 4072 खडी करके रात का भोजन करने के बाद वह सो गये थे ।सुबह 4 बजे के दरम्यान जोरदार आवाज आई, आवाज सुनकर घर की खिडकी से बाहर देखा तो मेरी स्वयं की गाडी जल रही है ।वह तुरंत नीचे उतरे और आग को बुझाने का प्रयत्न किया । गाडी जलाने का प्रयत्न सुभाष फ़ापे ने किया है इस प्रकार की शंका राजेंद्र फ़ापे ने पुलिस के समक्ष दिये गये अपने बयान में व्यक्त किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook