Ads (728x90)

भेलसर(रुदौली)गुरुवार को रुदौली में पूरी तरह से साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिला।पुलिस सक्रिय रही लेकिन पुलिस को ज़्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ा।
बृहस्पतिवार को रूदौली में लाक डाउन का असर देखने को मिला।पुलिस को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए ज़्यादा मशक्कत नही करना पड़ा।रूदौली नगर सहिंत ग्रामीण इलाकों की भी सभी दुकानें बन्द रहीं।बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी होने के कारण बैंक व सरकारी दफ्तर भी बन्द रहे।सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने बताया कि लाकडाउन जब तक प्रभावी रहेगा डीएम अनुज कुमार झा के आदेशानुसार मंगलवार के बजाय गुरुवार को ही साप्ताहिक बंदी रहेगी।उन्होंने बताया कि दुकानों को खोलने वाला रोस्टर पूरे जिले के साथ रूदौली में भी लागू रहेगा।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।



Post a Comment

Blogger