Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले वाहनों से प्रवासी मजदूर अपने कार्य स्थलों से पलायन कर अपने घर के लिये निकल पड़े है।पैदल साइकिल और रास्ते मे ट्रक डीएमएम मिलने पर उसका भी सहारा ले रहे है।दर्जन भर साइकिल से अपने साथियों के साथ गुजरात से निकले विहार के सिवान जिले के प्रवासी राम किशोर ने बताया की राशन और पैसा खत्म होने वाला है।साइकिल खरीद कर अपने साथयो के साथ निकले है।रास्ते मे गिट्टी लदी ट्रक मिलने पर ट्रक पर साइकिल समेत सवार हो लिये है।हरियाना के पानीपत से डीसीएम पर दो दर्जन साथियों के साथ निकले गोरखपुर के सहदेव ने बतया की काम खत्म गया है।जमा पैसा भी ख़त्म होने को है।घर पहुचकर अपने लोगो के बीच पहुचकर रहना अकेले रहने से बेहतर है।




Post a Comment

Blogger