Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)सूरत में रहकर मजदूरी कर रहे श्रमिक की अचानक हुई मौत पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उपजिलाधिकारी विपिन सिंह को साथ लेकर मृतक के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गौरियामऊ निवासी 38 वर्षीय युवक बजरंगबली यादव पुत्र राम सुमेर अपने परिवार के भरण-पोषण व अन्य जरूरतों तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन‌ के लिए गुजरात के सूरत शहर में रहकर मजदूरी करता था।जिसकी 7 मई को दिन में अचानक तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।जिसका अस्पताल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न हो सका बिसरा रिपोर्ट को जांच के लिए लैब भेजा गया है।पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव‌‌ को उपस्थित जिम्मेदार लोगों को सुपुर्द किया गया।श्रमिक के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस द्वारा उनके पैतृक गांव लाया गया।8 मई को दोपहर पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और देर शाम पैतृक गांव गौरियामऊ में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
घटना की सूचना क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव को उनके द्वारा स्थापित कोविड 19 हेल्प कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई।सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी रुदौली को लेकर विधायक श्री यादव मृतक के घर गौरिया मऊ गांव पहुंचे और परिजनो‍‌ को  सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और अपने स्तर से नगद आर्थिक सहायता भी प्रदान किया तथा हरसंभव मदद करने आश्वासन दिया।विधायक ने मृतक के परिजनों की माली हालत को देखते हुए मौके पर साथ में मौजूद एसडीएम को सरकारी मदद दिलाने का निर्देश दिया जिस पर एसडीएम ने अपने स्टाफ से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए निर्देशित किया।



Post a Comment

Blogger