Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)कोरोना वायरस से बचाव के लिए नवीन सब्जी मंडी रुदौली में शब्ज़ी मंडी रात दस बजे से सुबह 7 बजे तक लगाई जाएगी।नवीन सब्जी मंडी के सभापति/उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बताया शासन ने सब्जी मंडी दिन के स्थान पर रात में लगवाने के निर्देश दिए है।सोमवार से सब्जी मंडी रात में 10 बजे से सुबह 7 बजे तक लगाई जाएगी।इस दौरान किसानों की मंडी में अपनी उपज बेच सकेंगे और खुदरा सब्जी और फल विक्रेता खरीद सकेंगे।उन्होंने बताया कि रात में सब्जी मंडी लगाने की तैयारी पूरी करने के निर्देश सब्जी मंडी के सचिव को दिए गए हैं।सब्जी मंडी के सचिव विनय राय ने बताया कि मंडी में साफ सफाई कराकर प्रकाश की व्यवस्था कराई गई है।


Post a Comment

Blogger