Ads (728x90)

भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर में 11 हज़ार वोल्ट के जर्जर हो चुके कई खम्बे के बारे में अखबार में खबर छपने के बाद विधुत विभाग हरकत में आया और मंगलवार को अवर अभियंता विकास पाल के नेतृत्व में विधुत विभाग की टीम ने कड़ी धूप में 11 हज़ार वोल्ट के जर्जर खम्बे के स्थान पर नया खम्बा स्थापित किया।
बतादें कि 11 हज़ार वोल्ट के 2 विधुत खम्बे रुदौली नगर के पुरानी सट्टी बाजार तिराहे पर दरगाह गेट के बगल व राशिद मेडिकल के सामने स्थित नीचे से पूरी तरह से जर्जर हो कर एक ओर झुक गए थे।सोमवार को इस सम्बन्ध में प्रमुखता से खबर छपी थी जिसका संज्ञान लेकर विधुत विभाग ने जर्जर खम्बे के स्थान पर नया खम्बा स्थापित किया।मोहल्ले वालों ने बताया कि कई बार विधुत विभाग को सूचना देने के बाद अब खम्बा बदला गया है।एसडीओ विधुत आरके सिंह ने बताया कि जर्जर खम्बो के स्थान पर नए खम्बे स्थापित करने की कार्यवाही पूर्व से चल रही थी।


Post a Comment

Blogger