Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।   कोरोना वायरसके बढते प्रभाव को रोकने के लिए  देशभर में  २१ दिनों तक  लॉकडाऊन किए जाने के बाद  मजदूरों व गरीबों के सामने  पेट भरने के लिए भी समस्या बनी हुई है। जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए  नवीचाल  स्थित श्री दत्तकृपा सेवा भावी संस्था द्वारा प्रतिदिन  चार  सौ  पुलाव पैकेट का वितरण गरीबों, मजदूरों  व रास्त्ते पर जीवन व्यतीत करने वाले  अनाथ  परिवारों को  पूूूर्व  चौदह  दिनों से  वितरित किया जा रहा है ।उक्त सेवा  संस्था के  संस्थापक अध्यक्ष सुखदेव तेजे , गिरीश तेजे, शिवसेना शाखा प्रमुख अजय तेजे , शैलेश तेजे , हर्षल शेटे, प्रवीण घैसास , हर्षद निकम , रवींद्र बोल्लू , वर्षा नितीन बोल्लू , संजय पवार  अथक प्रयासों  से  सामाजिक संस्थाओं से दत्तकृपा सेवाभावी संस्था द्वारा  उक्त प्रकार की सेवा प्रदान की जा रही है। संस्था द्वारा  किए गए  चौदह दिनों के कार्य की सराहना   मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ,प्रभाग अधिकारी सोमनाथ सोष्टे , उपविभागीय अधिकारी डॉ मोहन नलदकर व तहसीलदार शशिकांत गायकवाड  ने की है।    

Post a Comment

Blogger